यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने विकास के लिए एक और योजना बनाई है। यीडा यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास 13,300 एकड़ खेती की जमीन खरीदने की योजना बना रहा है। दरअसल, यीडा ने ऐलान किया कि वह किसानों की यह जमीन विकास परियोजना के लिए ली जाएगी। जो किसान अपनी जमीन बेचना चाहते हैं, उसको खरीदने के लिए प्राधिकरण ने 5,000 करोड़ रुपये निर्धारित किए हैं। इसमें नोएडा के करीब 36 गांव शामिल होंगे। जानिए प्राधिकरण का पूरा प्लान क्या है?
कितने गांव की ली जाएगी जमीन
YEIDA विकास के काम के लिए कई परियोजनाएं लेकर आता है। एक बार फिर से यीडा ने किसानों को खुशखबरी देते हुए एक नया प्लान बनाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्राधिकरण नोएडा के 36 गांव और अलीगढ़ जिले के 5 गांव से जमीन खरीदेगा। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यीडा के CEO अरुण वीर सिंह का कहना है कि ‘हमें नोएडा एयरपोर्ट के पास बिजनेस के लिए घरेलू और वैश्विक निवेशकों से प्रस्ताव मिल रहे हैं। जिसके लिए हम जमीन खरीदने और आवंटन के लिए तैयार करने का प्लान बना रहे हैं।
ये भी पढ़ें: ‘तुम मुझे भूल जाओ, ये मैं होने नहीं दूंगा..’, शादी से पीछे हटी युवती तो पार हुईं हदें
नई नौकरियां निकाली जाएंगी
इसका फैसला 28 मार्च को 84वीं बोर्ड मीटिंग में किया गया, जिसमें यीडा ने जमीन अधिग्रहण के लिए 5,000 करोड़ की योजना को मंजूरी दी थी। निवेशकों को जमीन आवंटित करने से पहले विकास में सड़क, पार्क और दूसरी सुविधाओं पर काम किया जाएगा। इन परियोजनाओं में से एक 250 एकड़ में एक लॉजिस्टिक हब बनाना भी शामिल है, जिसमें 6 गोदाम और 12 स्टोर बनाए जाएंगे। इसके अलावा, जल्द ही इसके लिए प्रपोजल तैयार किया जाएगा। आपको बता दें कि हब में कम से कम 10,000 नौकरियां पैदा होंगी।
इसके साथ ही परियोजना के लिए किसानों का समर्थन चाहिए होगा, जिसको देखते हुए यीडा गांवों में नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने पर ध्यान दे रहा है। इसमें सड़कें, सीवरेज, जल निकासी, पार्क, खेल सुविधाएं और स्वास्थ्य सेवाएं शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: ‘हम मरेंगे अपनी भाभी की वजह से’, देवरिया की पूजा ने जान देने से पहले बनाया वीडियो