यूपी के नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 1 बदमाश घायल हो गया। पुलिस को उसके पास से एक गाड़ी और 5 मोबाइल मिले हैं। फिलहाल, पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने बीती रात थाना सेक्टर 39 दिल्ली ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से सेक्टर 37 की तरफ मुडने वाले कट पर चैकिंग के दौरान भाग रहे अपराधी पर फायरिंग की। जिसमें वह घायल हो गया।
चैकिंग के दौरान मुठभेड़
दिल्ली ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे एक कार में सवार कुछ लोग सेक्टर 37 की तरफ दादरी रोड पर आए। उनको देखकर पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन वो लोग रुके नहीं बल्कि भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस को शक हुआ तो उनका पीछा किया गया। अपने पीछे पुलिस को आते देख वो लोग घबरा गए। उनको लगा पुलिस उनको घेरने वाली है और इसी चक्कर में जल्दबाजी में गाडी मोड दी। जहां घबराहट में गाड़ी एक पेड़ से टकरा गई। उन्होंने फिर गाड़ी से उतर कर पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। इस जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एक बदमाश गोली मारी। वह घायल हो गया, जिसकी पहचान विकास के रूप में हुई।
नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 1 बदमाश घायल @news24tvchannel @noidapolice @uppolice pic.twitter.com/BByjvp9Oru
— Deepti Sharma (@DeeptiShar24006) July 16, 2025
---विज्ञापन---
पुलिस ने बरामद किया चोरी का सामान
आरोपियों के पास से पुलिस ने एक तमंचा, 1 खोखा कारतूस और 1 जिन्दा कारतूस बरामद किया। घायल आरोपी के अन्य 4 साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इनकी पहचान भी कर ली है। इनकी पहचान रंजन पुत्र लक्ष्मण महतो निवासी मुजफ्फरपुर बिहार हाल पता जेजे कालोनी बबाना दिल्ली, मौ. कुर्बान पुत्र बाबू जान निवासी जेजे कालोनी बबाना दिल्ली, पिन्टू उर्फ संजय पुत्र सलमान निवासी जेजे कालोनी बबाना दिल्ली, अमन पुत्र नन्हें मियां निवासी पटियाली कासगंज जेजे कालोनी बबाना दिल्ली के रूप में हुई है।
इन लोगों के पास से एक गाडी स्विफ्ट डिजायर मिली। इसके अलावा रुमाल में बंधी पैसों की गड्डी, चोरी की एक मोटर साइकिल और 5 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- यूपी के सस्पेंड IAS ऑफिसर पर बड़ा एक्शन, 400 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का है आरोप