यूपी के हापुड़ में एक बाइक पर सवार 4 मासूम बच्चों समेत 1 व्यक्ति की तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। मौके पर पुलिस ने शवों को अपनी कस्टडी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हापुड़
---विज्ञापन---हापुड़ में दिल को दहला देने वाला दर्दनाक सड़क हादसा!
सड़क हादसे मे एक ही परिवार के चार बच्चों सहित 5 लोगों की दर्दनाक मौत!
---विज्ञापन---थाना हाफिजपुर हाइवे की घटना! @Uppolice @dgpup @hapurpolice pic.twitter.com/EHYwD1SvKF
— Anuj Choudhary (@AnujCho95308646) July 3, 2025
कब हुआ हादसा?
यह दर्दनाक हादसा बुलंदशहर-हापुड़ रोड पर बीती रात हुआ। हापुड़ के निवासी दानिश अपनी 2 बेटियों, अपने भाई के बेटे और पड़ोसी वकील खान के बेटे के साथ एक स्विमिंग पूल में नहाने गए थे। नहाने के बाद, दानिश सभी बच्चों को एक ही बाइक पर बैठाकर वापस घर लेकर जा रहे थे। तभी उसकी बाइक एक गलत साइड से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बाइक पर सभी सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
In Hapur district, 5 people including 4 children riding a bike died after being hit by a canter. All of them were returning home on the same bike after taking a bath in the swimming pool.
The deceased include Danish, his two innocent daughters, nephew Samar and neighbour child… pic.twitter.com/wCrW9IWMQz
— 𝗜𝗻𝗱𝗶𝗮 𝗢𝗯𝘀𝗲𝗿𝘃𝗲𝗿 (@IndiaObserverX) July 3, 2025
आरोपी चल रहा है फरार
इस सड़क हादसे से पहले स्वीमिंगपूल में मृतक का वीडियो भी हुआ वायरल हुआ। जिसके बाद यह सारी घटना हुई। पुलिस फिलहाल, सारे एंगल से जांच कर रही है। क्योंकि इस हादसे के बाद से आरोपी फरार चल रहा है। पुलिस उसकी खोज कर रही है। इस घटना से घर में कोहराम मचा हुआ है। मृतक का परिवार अस्पताल पहुंच गया। इस खबर से परिवार में मातम छा गया। मरने वालों में 4 मासूम की मौत से सबको झकझोर कर रख दिया है।
पुलिस ने जांच की शुरू
हापुड़ पुलिस ने इस हादसे के बाद कैंटर को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। आस पास की जानकारी के मुताबिक, इस घटना में बाइक सवार ने हेलमेट तक नहीं पहन रखा था। आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें- यूपी में बगावत पर उतरे कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल, साजिश का लगाया आरोप