Uttar Pradesh Moradabad News: (सरफराज सैफी) देश के कई राज्यों के ग्रामीण इलाकों में दबंगों द्वारा कमजोर लोगों की जमीन पर कब्जा करने की खबरें आए दिन सामने आती रहती हैं। इसी बीच मुरादाबाद के मुंडापांढ़े थाना क्षेत्र के वीरपुर वरियार उर्फ खरक गांव के रहने वाले वाल्मीकि समाज के कुछ परिवारों ने अपने घरों के बाहर पलायन के पोस्टर बैनर लगा दिए हैं। पोस्टर में मुस्लिम समाज के कुछ लोगों के नाम लिखे गए हैं, जिन पर जमीन कब्जाने का आरोप लगाया गया है।
क्या लिखा है पोस्टर में?
वाल्मीकि समाज के कुछ परिवारों के घर के बाहर लगे पलायन पोस्टर में आरोप लगाया गया है कि मुस्लिम समाज से जुड़े कुछ दबंग लोग उनकी पट्टे की जमीन पर कब्जा करके अवैध निर्माण कर रहे हैं। पीड़ित परिवार के लोगों का कहना है कि इन्हीं वजह से पलायन करने को वे मजबूर हैं। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि ये पूरा मामला वर्तमान और पूर्व के 2 प्रधानों के बीच में राजनीति की वजह से भड़का है।
पुलिस पलायन से कर रही इंकार
वहीं, इस मामले में पुलिस पलायन से इंकार कर रही है। पुलिस का कहना है कि मामला पलायन का नहीं बल्कि वर्तमान और पूर्व प्रधान के बीच मूंछ की लड़ाई का है। पुलिस ने बताया कि जो पक्ष जमीन निर्माण कर रहा है, उसके ऊपर पूर्व प्रधान और उसके समर्थक झूठे आरोप लगाकर बाधा डालने की कोशिश कर रहे हैं।
कोर्ट ने निर्माण में हस्तक्षेप नहीं करने का दिया आदेश
मुरादाबाद के सिटी एसपी ने मामले के संबंध में कहा कि प्रथम दृष्टया में यह मामला निर्माण करने वाले पक्ष में जाता है, क्योंकि उसके पक्ष में कोर्ट के आदेश है। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि निर्माण में कोई हस्तक्षेप न किया जाए। सिटी एसपी ने कहा कि फिर भी हम दोनों के बीच सुलह स्थापित कराने की कोशिश कर रहे हैं और न्यायलय के आदेश के पक्ष में जिसका दावा सही है उसका सपोर्ट किया जाएगा।
दलित समाज का आरोप
वहीं, दलित समाज ले लोग इस मामले में अपनी तरफ से सुनवाई ना होने और दबंगो द्वारा जबरन निर्माण कराने का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है यदि निर्माण हुआ तो उनकी खेती की जमीन चली जाएगी। ऐसी स्थिति में यहां रहकर क्या करेंगे? इससे तो अच्छा पलायन ही करना ठीक है।