---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

सपा के नाम से आपत्तिजनक ट्वीट करने पर यूट्यूबर लखनऊ में गिरफ्तार, पार्टी ने दिया ये बयान

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में पुलिस ने समाजवादी पार्टी के नाम से मीडिया सेल के ट्विटर हैंडल से आपत्तिजनक ट्वीट करने के आरोप में एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है। लखनऊ पुलिस के अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। हालांकि समाजवादी पार्टी के नेताओं की ओर से कहा […]

Author Edited By : Naresh Chaudhary Updated: Nov 27, 2022 22:35

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में पुलिस ने समाजवादी पार्टी के नाम से मीडिया सेल के ट्विटर हैंडल से आपत्तिजनक ट्वीट करने के आरोप में एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है। लखनऊ पुलिस के अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। हालांकि समाजवादी पार्टी के नेताओं की ओर से कहा गया है कि गिरफ्तार व्यक्ति का पार्टी से कोई संबंध नहीं है।

गोरखनाथ मठ के बारे में किए ट्वीट

लखनऊ पुलिस की ओर से बताया गया है कि 23 नवंबर को मनीष पांडेय नाम के एक शख्स ने हजरतगंज थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एसपी मीडिया सेल का ट्विटर हैंडल (@MediaCellSP) चलाने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि इस हैंडल से गोरखनाथ मठ के बारे में ट्वीट किया गया है।

---विज्ञापन---

इसके बाद शिकायतकर्ता ने कहा कि उनके खिलाफ ट्विटर हैंडल से अपमानजनक ट्वीट किए गए। आरोप है कि इस हैंडल से 20 नवंबर को एक ट्वीट के जरिए आरोप लगाया गया था कि मठ के लोग अवैध खनन में शामिल हैं। हालांकि इस ट्वीट में किसी का भी नहीं लिया गया।

पुलिस ने गिरफ्तार किया चैनल चलाने वाला

लखनऊ के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (हजरतगंज) अरविंद कुमार वर्मा ने मीडिया को बताया कि प्रथम दृष्टया अनिल यादव नाम के एक व्यक्ति ने सपा मीडिया सेल के ट्विटर हैंडल से ट्वीट पोस्ट किए। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने रविवार को बताया कि यूट्यूब चैनल चलाने वाले अनिल यादव को गिरफ्तार किया गया था।

---विज्ञापन---

उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं समाजवादी पार्टी की ओर से कहा गया है कि ट्वीट करने वाले व्यक्ति से पार्टी का कोई संबंध नहीं है।

First published on: Nov 27, 2022 10:35 PM

संबंधित खबरें