---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

यूपी के अफसरों की इस हरकत से परेशान सीएम योगी, कहा- बिना परमिशन के गए तो होगी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने कहा है कि कुछ अधिकारियों का मीटिंग के नाम पर अक्सर दिल्ली जाना ठीक नहीं है। अगर जाना जरूरी है तो उचित कारण बताएं और अनुमति लेने के बाद ही प्रदेश छोड़ें।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Mar 11, 2025 17:46
CM YOGI

मानस श्रीवास्तव, लखनऊ।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने अधिकारियों से ही नाराज बताए जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री अधिकारियों के बार-बार दिल्ली जाने की वजह से नाराज हैं। सीएम योगी ने बैठक के बहाने बार-बार दिल्ली जाने वाले अफसरों के दौरे पर कड़ी नाराजगी जताई है। सीएम योगी ने कहा है कि अब से कोई भी अधिकारी अनुमति लेने के बाद ही प्रदेश के बाहर जाएं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में किसी मीटिंग में कौन सा अधिकारी जा रहा है, उसकी पूरी रिपोर्ट उन्हें दी जाए।

---विज्ञापन---

समीक्षा बैठक में भड़के सीएम

सीएम योगी ने सोमवार को सभी मंत्रियों के साथ विभागीय कामकाज को लेकर बैठक की। विभागीय कामकाज की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने इस बात पर नाराजगी जताते हुए कहा कि कुछ अधिकारियों का मीटिंग के नाम पर बार-बार दिल्ली के चक्कर लगाना ठीक नहीं है। अगर किसी अधिकारी को दिल्ली जाना जरूरी है तो पहले वो उचित कारण बताएं और फिर अपने उच्च अधिकारियों से अनुमति लेने के बाद ही यूपी छोड़ कर कहीं बाहर जाएं। योगी आदित्यनाथ ने बैठक के बहाने बार-बार दिल्ली जाने वाले अफसरों के दौरे की निगरानी करने की बात भी कही।

सीएम ने तलब की रिपोर्ट

बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि भविष्य में कोई भी अधिकारी अपने उच्च अधिकारियों से अनुमति लेने के बाद भी दिल्ली जाता है तो वह अधिकारी किस काम से गया, कहां उसकी बैठक थी और किसने उसे बुलाया था, इसकी पूरी जानकारी उन्हें मुहैया कराई जाए।

---विज्ञापन---

‘कोई निजी काम से तो कोई जुगाड़ के लिए जाता है दिल्ली’ 

दरअसल, उत्तर प्रदेश के कुछ नौकरशाह मीटिंग के बहाने दिल्ली जाते हैं और अपने निजी काम निपटाते हैं। इसे लेकर मुख्यमंत्री नाराज हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार, उन्होंने यह भी कहा कि बहुत सारे अफसर दिल्ली अपनी जुगाड़ के चक्कर में जाया करते हैं, जिसकी भनक मुख्यमंत्री को लग चुकी है।

सीएम योगी ने दिए अहम निर्देश

सीएम योगी ने बैठक में सभी मंत्रियों को अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में कामकाज को लेकर नजर बनाए रखने और समीक्षा के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यूपी की अर्थव्यवस्था को  ध्यान में रखकर लगातार बैठकें की जाएं और लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पूरे प्रयास हों। उन्होंने कहा कि सभी प्रभार वाले मंत्री समय-समय पर अपने प्रभार वाले जिलों में जनता के बीच जाए और सरकार के कामों का जिक्र करें।

HISTORY

Edited By

Satyadev Kumar

First published on: Mar 11, 2025 05:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें