---विज्ञापन---

Covid-19 Return: कोविड के नए वैरिएंट की दस्तक पर UP में जांचें शुरू, CM योगी ने दिए ये सख्त निर्देश

Covid-19 Return: चीन (China) में कोरोना की वापसी के बाद देश-दुनिया में फिर से हाहाकार मचने लगा है। नए वैरिएंट BF.7 (Covid Variant BF.7) के चीन में रोजाना लाखों मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में गुजरात के बड़ोदरा में भी इस नए वैरिएंट के संक्रमित मिले हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Dec 22, 2022 17:15
Share :

Covid-19 Return: चीन (China) में कोरोना की वापसी के बाद देश-दुनिया में फिर से हाहाकार मचने लगा है। नए वैरिएंट BF.7 (Covid Variant BF.7) के चीन में रोजाना लाखों मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में गुजरात के बड़ोदरा में भी इस नए वैरिएंट के संक्रमित मिले हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की।

अधिकारियों को दिए ये खास निर्देश

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 की स्थिति का आकलन करने के लिए टीम 9 के साथ बैठक की। बैठक में सीएम ने अधिकारियों से भीड़ और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क के उपयोग के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए कहा है। उन्होंने हर पॉजिटिव मामले की जीनोम सीक्वेंसिंग कराने का भी निर्देश दिया।

---विज्ञापन---

साथ ही उन्हें COVID जांच और एहतियाती खुराक अबियान की गति बढ़ाने के लिए निर्देशित किया है। वहीं उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में गुरुवार को ताजमहल देखने के लिए आने वाले पर्यटकों की कोविड जांच कराई गई। बता दें कि ताजमहल होने के कारण आगरा में भारी संख्या में देसी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए आते हैं।

उत्तराखंड के सीएम ने बनाया प्लान

उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड में भी कोविड-19 को लेकर जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि हम एहतियाती उपाय करने के साथ-साथ कोविड-19 से संबंधित जागरूकता बढ़ाने पर भी ध्यान दे रहे हैं। सीएम ने लोगों से अनुरोध किया है कि कोविडरोधी टीके की बूस्टर खुराक लें। स्वास्थ्य विभाग के लोग इस पर काम कर रहे हैं।

डिप्टी सीएम ने सभी सीएमओ को दिए थे ये निर्देश

आपके बता दें कि बुधवार को उत्तर प्रदेश उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने भी प्रदेश के सभी चिकित्साधिकारियों और चिकित्सा कॉलेजों को निर्देशित किया था। उन्होंने कहा था कि विदेशों से उत्तर प्रदेश में आने वाले सभी लोगों के स्वास्थ्य की नियमित जांच करें। उन्होंने 12 से 14 दिनों तक क्वारंटीन में रखें। इसके अलावा सरकारी अस्पतालों में इलाज और दवाओं की समुचित व्यवस्था करें।

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 22, 2022 05:15 PM
संबंधित खबरें