---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

‘मॉडल गांव अभियान’ शुरू! यूपी के 1,147 गांवों का नाम फाइनल, अयोध्या के मऊ से हुई शुरुआत

उत्तर प्रदेश में विकास के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। इसके लिए कई परियोजनाओं के तहत काम किया जा रहा है। अब विकास की बारी यूपी के गांवों की है, जिनको मॉडल गांव बनाने के लिए काम तेजी से किया जा रहा है।

Author Edited By : Shabnaz Updated: Mar 19, 2025 13:51
UP News

उत्तर प्रदेश सरकार ने गांव की सूरत बदलने के लिए मॉडल गांव की शुरुआत की गई है। इसमें 772 ग्राम पंचायतों के 1,147 गांवों को शामिल किया गया है। जिसके लिए अयोध्या के तारुन ब्लॉक के महान मऊ गांव से अभियान शुरू किया गया है। इसकी जानकारी गवर्नमेंट ऑफ यूपी के एक्स हैंडल पर दी गई है। जिसमें बताया गया कि ODF के जिला को-ऑर्डिनेटर दीपक कुमार के मुताबिक, अभी जिले के 78 पंचायतों का वैरीफिकेशन कर मॉडल गांवों के तौर पर विकसित किया जाएगा, जिसके लिए गांवों के प्रधानों ने एक लिस्ट तैयार की है।

काम हुआ शुरू

मार्क किए गए गांवों की प्रशासन के स्तर पर इसकी जांच की जा रही है। दीपक कुमार ने जानकारी दी कि महान मऊ में साफ-सफाई का काम किया जा रहा है। इसके दूसरे काम मॉडल गांव के हिसाब से ही किए जाएंगे। जल्द ही इन गांवों की पूरी सूरत बदल दी जाएगी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर बनेंगे दो नए अंडरपास, जानें किस-किस इलाके का ट्रैफिक होगा खत्म?

मॉडल गांव क्या?

किसी भी गांव को मॉडल गांव बनाने के लिए कई खास चीजें होती हैं। जिसमें सतत विकास, स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण और नागरिकों की भागीदारी बहुत जरूरी होती है। जिन गांवों में खुले में शौच से मुक्ति, स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल, गांव के सभी घरों में शौचालय, गोबर के संग्रह के लिए कंपोस्ट गड्ढे, कूड़े के संग्रह के लिए गीले व सूखे कूड़ों के गड्ढे और गांव में कनेक्टिंग रोड होते हैं, वे मॉडल गांव में शामिल होते हैं।

---विज्ञापन---

Uttar Pradesh latest

सड़कों का चौड़ीकरण

बाराबंकी की तीन सड़कें चौड़ी करने के लिए शासन ने मंजूरी दे दी है। इन सड़कों को चौड़ा करने के लिए करीब 80 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। देवा से सद्दीपुर के 9 किमी लंबे मार्ग को पौने 4 मीटर की चौड़ाई से साढ़े 5 मीटर चौड़ा किया जाएगा। सड़कों को चौड़ा करने को प्रशासन से मंजूरी भी मिल गई है। इन सड़कों को चौड़ा करने के लिए 80 करोड़ रुपये खर्च होने हैं। देवा से सद्दीपुर के 9 किमी लंबे मार्ग को पौने 4 मीटर की चौड़ाई से साढ़े 5 मीटर तक चौड़ा किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: हवा में लटकी रहीं 90 यात्रियों की सांसें, गाजियाबाद के ऊपर चक्कर काटती रही फ्लाइट

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Mar 19, 2025 01:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें