Uttar Pradesh News: कानपुर डीएम और सीएमओ के बीच बवाल के बाद गुरुवार को सीएम योगी सरकार ने इस मामले में एक्शन लिया है। सीएमओ (Chief Medical Officer) हरिदत्त नेमी को निलंबित कर दिया गया है। उनकी जगह अशोक कुमार सिंह को नया सीएमओ बनाया गया है। वहीं निलंबन के बाद हरिदत्त नेमी ने डीएम जेपी सिंह पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि डीएम उन्हें गालियां देते थे। जाति सूचक शब्द कहते थे और कई बार तो उन्होंने फिजिकली भी उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की। एक सीएमओ के इस तरह खुले आम डीएम पर आरोप लगाने से हड़कंप मचा हुआ है।
अब जानिए पूरा विवाद
दरअसल डीएम जेपी सिंह ने कुछ दिनों पहले कानपुर के सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए थे। इसके बाद कानपुर के सीएमओ का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस ऑडियो में डीएम के खिलाफ काफी आपत्तिजनक बातें की जा रही है। इसके बाद से डीएम और सीएमओ के बीच ठन गई। बताया जा रहा है कि दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाए। बवाल बढ़ने पर ये मामला सीएम योगी के सामने पहुंचा तो गुरुवार को इस पर एक्शन लिया गया है।
सतीश महाना समेत तीन विधायकों पर भारी पड़े अभिजीत सांगा
बताया जा रहा है कि सीएमओ और डीएम के पक्ष में बीजेपी दो खेमों में बंट गई। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना समेत दो विधायक सीएमओ के समर्थन में थे। जबकि भाजपा के ही विधायक अभिजीत सांगा सीएमओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। इस पूरे मामले में अभिजीत सांगा विधानसभा अध्यक्ष समेत तीन विधायकों पर भारी पड़े हैं। योगी तक मामला पहुंचने के बाद ही सीएमओ को निलंबित किया गया। जबकि डीएम ने सिर्फ सीएमओ को उनके पद से हटाया था।
अखिलेश यादव ने साधा निशाना
इस मामले में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक बार फिर योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पहले तो डबल इंजन की सरकार में इंजन ही टकरा रहे थे अब तो डिब्बे भी आपस में टकराने लगे हैं।
कोर्ट जाएंगे सीएमओ
निलंबित किए डॉक्टर हरिदत्त नेमी का कहना है कि इस पूरे मामले में एक तरफा कार्रवाई की गई है। उन्हें कसूरवार ठहराया गया है। जबकि वो बकसूर हैं। अब वह इस मामले को कोर्ट में लेकर जाएंगे। उनके साथ अन्याय हुआ है और कोर्ट में वो अपनी बात रखेंगे।