UP News: उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) की ओर से झांसी (Jhansi) में बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीप नारायण यादव (Former SP MLA Deep Narayan Yadav) की झांसी में 130 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन भानु भास्कर ने बताया कि दीप नारायण यादव के खिलाफ झांसी के नवाबाद थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज हैं इतने मुकदमे
अपर पुलिस महानिदेशक भास्कर ने बताया कि पहले चरण में 130 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की गई हैं, जिनमें भगवंतपुरा में सात और खरगुआंजी में सात अन्य भूखंड शामिल हैं। उन्होंने बताया कि गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई प्रक्रिया महीनों से चल रही थी।
इस कार्रवाई में प्रशासन के अन्य विभाग भी शामिल रहे हैं। यूपी पुलिस के रिकॉर्ड के अनुसार दीप नारायण यादव के खिलाफ 1988 के बाद से डकैती, दंगा, जबरन वसूली, गलत तरीके से कैद करने समेत 53 मुकदमे दर्ज हैं।
UP |Properties of ex-SP MLA Deep Narayan Singh Yadav, worth around Rs 130 Cr, seized under Gangsters Act y'day in Jhansi
---विज्ञापन---SSP says, "In Nawabad PS limits, some people were jailed for attempting to free jailed criminal Lekhraj Yadav. We seized properties of Deep Yadav-one of them" pic.twitter.com/NvoNlF9szY
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 29, 2022
गैंगस्टर को पुलिस हिरासत से छुड़ाने का आरोप
जानकारी के मुताबिक झांसी के गरोठा विधानसभा क्षेत्र से दो बार सपा विधायक रह चुके दीप नारायण सिंह यादव को पहली बार 26 सितंबर को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दीप नारायण को पूर्व ब्लॉक प्रमुख और खूंखार गैंगस्टर लेखराज सिंह यादव को पुलिस हिरासत से भागने में मदद करने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
आय से अधिक संपत्ति का भी मामला
इसके अलावा पूर्व विधायक के खिलाफ विजिलेंस टीम ने भी जांच की थी। जांच के बाद उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा दर्ज किया गया था। इसी साल अक्टूबर में उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया था। राज्य सरकार ने 22 जून 2022 को पूर्व विधायक दीप नारायण के खिलाफ सतर्कता प्रतिष्ठान से जांच कराने का निर्देश दिया था।