UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हरदोई (Hardoi) जिले से एक हैराम कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपने दोस्त की महज इस बात पर हत्या कर दी, क्योंकि उसने आरोपी को गंजा कह दिया था। यह सुनकर आरोपी ने उसे छत से नीचे फेंक दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टामर्टम के लिए भेजा है। वहीं आरोपी को हिरासत में लिया गया है।
दावत खाने के लिए गए थे दोनों
घटना रविवार रात की है। अवनीश कुमार और सुनील कुमार दोनों दोस्त थे। रविवार को वह एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। बताया गया है कि दोनों में किसी बात को लेकर मजाक हो रहा था। तभी सुनील ने अविनाश को गंजा कह दिया था। इसी बात अविनाश बुरी तरह से नाराज हो गया और सुनील को घत से नीचे फेंक दिया। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।
अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ दिया दम
मौके पर मौजूद लोग आनन-फानन में सुनील को लेकर पास के सामुदायिक केंद्र पर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं सुनील की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया। लोगों ने मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं आरोपी अविनाश को गिरफ्तार कर लिया है।
बाइक से एक साथ गए थे
हरदोई पुलिस की ओर से बताया गया है कि सुनील और अविनाश बाइक से एक साथ समारोह में पहुंचे थे। दोनों दावत खा रहे थे। तभी सुनील और अविनाश में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इससे नाराज अविनाश ने कथित तौर पर अपने दोस्त सुनील को छत से फेंक दिया। घटना के बाद अविनाश ने भागने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले किया।
दोनों बचपन के दोस्त थे
तहरीर के आधार पर पुलिस ने अविनाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि अविनाश और सुनील बचपन के दोस्त थे। ज्यादातर स्थानों पर एक साथ ही जाया करते थे। अविनाश ने पुलिस को बताया कि वह उसकी हत्या नहीं करना चाहता था।