---विज्ञापन---

UP Global Investors Summit: मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान, UP में 75,000 करोड़ का इन्वेस्ट करेगी रिलायंस

Uttar Pradesh Global Investors Summit 2023: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में आज यानी शुक्रवार से उत्तर प्रदेश ग्लोबल इंवेस्टर समिट 2023 (Uttar Pradesh Global Investors Summit 2023) का आगाज हो गया है। पीएम मोदी की ओर से कार्यक्रम की शुरुआत के बाद भारत समेत दुनिया के दिग्गज कारोबारी लखनऊ पहुंचे हैं। […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Feb 10, 2023 11:33
Share :
Uttar pradesh Global Investors Summit 2023 Reliance will invest 75,000 crores in UP Mukesh Ambani up hindi news

Uttar Pradesh Global Investors Summit 2023: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में आज यानी शुक्रवार से उत्तर प्रदेश ग्लोबल इंवेस्टर समिट 2023 (Uttar Pradesh Global Investors Summit 2023) का आगाज हो गया है।

पीएम मोदी की ओर से कार्यक्रम की शुरुआत के बाद भारत समेत दुनिया के दिग्गज कारोबारी लखनऊ पहुंचे हैं। इसी कड़ी में रिलायंस चेयरपरसन मुकेश अंबानी और आदित्य बिड़ला ग्रुड के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला भी कार्यक्रम में हैं।

उत्तर प्रदेश ग्लोबल इंवेस्टर समिट 2023 की लाइव अपडेट के लिए यहां क्लिक करेंः-

विकसित राष्ट्र बनने की नींव रखी हैः मुकेश अंबानी

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के सीएमडी मुकेश अंबानी ने कहा कि इस साल के बजट ने भारत के एक विकसित राष्ट्र के रूप में उभरने की नींव रखी है। पूंजीगत व्यय के मामले में भी देश बेहतरीन कार्य होगा। मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत बहुत मजबूत विकास पथ पर है।

रिलायंस यूपी में 75 हजार करोड़ का निवेश करेगा

उन्होंने कहा कि Jio 2023 के दिसंबर तक उत्तर प्रदेश के हर शहर और गांव को कवर करने के लिए काम करेगा। उन्होंने कहा कि 5G के अपने रोल-आउट को पूरा करेगा। रिलायंस ने अगले 4 वर्षों में यूपी में Jio, खुदरा और नवीकरणीय व्यवसायों के अलावा 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है। इससे राज्य में 1 लाख से अधिक अतिरिक्त रोजगार सृजित होंगे।

2030 तक भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगाः कुमार मंगलम

आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि भारत अब दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था है। 2030 तक भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। एक वैश्विक समूह के रूप में हम 36 देशों में काम करते हैं, मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि भारत आज उन सभी में सबसे अलग है।

यह भी पढ़ेंः UP Global Investors Summit की आज से शुरुआत, CM योगी बोले… 

First published on: Feb 10, 2023 11:33 AM
संबंधित खबरें