Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) में अजब-गजब मामला सामने आया है। यहां की एक बहुमंजिला इमारत की 12वीं मंजिल पर फ्लैट से करीब 15 लाख रुपये के गहनों की चोरी हो गई, लेकिन अब पीड़ित परिवार को एक कोरियर मिला है। इस कोरियर को देखकर पीड़ित परिवार हैरान रह गया। उन्होंने तुरंत पुलिस को मामले की जानकारी दी।
23 अक्टूबर को हुई थी फ्लैट में चोरी
जानकारी के मुताबिक घटना गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की है। यहां की एक बहुमंजिला इमारत की 12वीं मंजिल पर रहने वाली प्रीति सिरोही ने बताया कि उनके यहां 23 अक्टूबर को चोरी हुई थी। इमारत में लगे सीसीटीवी फुटेज से इसकी जानकारी हुई। परिवार शहर से बाहर गया हुआ था।
Ghz | Woman's stolen jewellery returned through courier
Her jewellery was stolen from her house in Raj Nagar Extension on Oct27.On Oct29,she received a courier containing her jewellery from one Rajdeep Jewellers, Hapur.On probe,no such jeweller was found;probe on: A. Jain, CO pic.twitter.com/H8zXHHDVPf
---विज्ञापन---— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 1, 2022
27 अक्टूबर को वापस लौटे तो हुई जानकारी
उन्होंने बताया कि हम लोग 27 अक्टूबर की शाम को अपने घर लौटे। फ्लैट का मुख्य दरवाजा बाहर से बंद था। चोरों ने फ्लैट से करीब ₹15 लाख के आभूषण और 20 से 25 हजार रुपये चोरी कर लिए थे। उसी दिन पीड़ित परिवार ने नंदग्राम पुलिस से शिकायत की और मुकदमा दर्ज कराया।
हापुड़ से आया कोरियर
वहीं घटना के कुछ दिन अब हापुड़ जिले के सराफा बाजार से एक कूरियर मिला। जब हमने उसे खोला तो देखा कि उसमें चोरी गए कुछ गहने रखे हैं। इन गहनों की कीमत करीब चार लाख रुपये है। परिवार ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। कोरियर के पैकेट को पुलिस को सौंपा गया है। नंदग्राम थाना प्रभारी रमेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस पहुंची हापुड़, नहीं मिला चोर
थाना प्रभारी ने बताया कि हापुड़ से आने वाले कोरियर के पते पर जांच कराई है। वहां जिस व्यक्ति ने कथित तौर पर कूरियर भेजा था, वह मौजूद नहीं है। हैरानी की बात यह है कि किसी ने चोरी का सामान वापस कर दिया। सर्कल अधिकारी, सिटी-1, अंशु जैन ने बताया कि सिरोही ने पैकेट खोला और अंदर कुछ गहने पाए। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।