---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

UP: एटा में 10वीं बोर्ड के गणित का पेपर लीक, सेंटर के इंचार्ज पर मामला दर्ज

UP 10th maths paper leak: यूपी के एटा में 10वीं बोर्ड का गणित का पेपर लीक हो गया। यहां एटा में चौधरी इंटर काॅलेज की व्यवस्थापिका मंजू यादव ने सूचना के लिए बने वाट्सऐप ग्रुप में गणित विषय का पेपर शेयर कर दिया।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Mar 3, 2025 10:30
UP Board Exam Paper Leak
UP Board Exam Paper Leak

UP Board Exam Paper Leak: यूपी में दसवीं बोर्ड परीक्षा का पेपर एक अधिकारी ने परीक्षा संचालन के लिए बने वाट्सऐप ग्रुप में शेयर कर दिया। घटना चौधरी बीएल इंटर काॅलेज में परीक्षा वाले दिन यानी शनिवार की है। मामले में केंद्र की व्यवस्थापिका पर FIR दर्ज हुई है। जानकारी के अनुसार एटा केंद्र की व्यवस्थापक मंजू यादव ने अपने मोबाइल से वाट्सऐप ग्रुप में सुबह 9 बजकर 37 मिनट पर परीक्षार्थियों की उपस्थिति और अनुपस्थिति के साथ-साथ गणित का पेपर भी व्हाट्सऐप ग्रुप पर भेज दिया था। मामले में केंद्र की व्यवस्थापिका को पद से हटा दिया गया है।

यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि इस मामले में डीआईओएस की सूचना पर मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस ने उनका फोन जब्त कर लिया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।

---विज्ञापन---

जानें पूरा मामला

बता दें कि शनिवार को यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की 10वीं कक्षा का गणित का पेपर था। इस दौरान एटा के केंद्र से परीक्षा शुरू होने के एक घंटे के अंदर ही पेपर व्हाट्सऐप ग्रुप पर वायरल हो गया। ग्रुप में डीएम और डीआईओएस समेत 125 अधिकारी हैं। इसमें सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट और बाह्य सेंटर के सुपरिटेंडेट शामिल हैं। ये पेपर करीब 15 मिनट तक ग्रुप में रहा। इसके बाद जानकारी शेयर कर फोटो ग्रुप से हटाया गया।

ये भी पढ़ेंः Tajmahal Ticket Price Hike: ताजमहल की टिकट के दाम 4 गुना बढ़े, नाइट विजिट भी महंगी

---विज्ञापन---

मामले में डीआईओएस ने बताया कि सभी केंद्र व्यवस्थापकों को उपस्थिति भेजने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान बीएल इंटर काॅलेज की व्यवस्थापक मंजू यादव ने उपस्थिति की फोटो के साथ गलती से प्रश्न पत्र का फोटो खींच लिया और उसे गलती से शेयर कर दिया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ेंः Moradabad News: 32 हिंदुओं के धर्म बदलने का सच आया सामने, वापस लौट सुधारी गलती

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Mar 03, 2025 10:17 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें