---विज्ञापन---

बैंककर्मी को किडनैप कर पैसा ट्रांसफर करने का दबाव डाला, इनकार किया तो पीट-पीटकर मार डाला

Uttar Pradesh Crime Seven Arrested in Murder of Bank Employee in Pilibhit: हत्याकांड की जांच के लिए अधिकारियों ने पुलिस की तीन टीमें बनाई, जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Oct 27, 2023 10:36
Share :
Uttar Pradesh Shocker, Uttar Pradesh crime, pilibhit Crime News, Crime News, UP crime News,

Uttar Pradesh Crime Seven Arrested in Murder of Bank Employee in Pilibhit: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां पुलिस ने एक बैंक कर्मचारी की हत्या के आरोप में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि बदमाशों ने बैंक कर्मी को अगवा किया। इसके बाद उस पर उसके खाते से पैसे ट्रांसफर करने का दबाव बनाने लगे, लेकिन पीड़ित ने मना कर दिया तो आरोपियों ने उसे पीट-पीटकर मार डाला।

बैंक कर्मी के खाते में 98 हजार रुपये

जानकारी के मुताबिक मामला पीलीभीत जिले का है। यहां के अमरिया थाना क्षेत्र के गयबोझ गांव के रहने वाले पीड़ित यूसुफ अहमद का क्षत-विक्षत शव 27 अक्टूबर को सुनगढ़ी पुलिस क्षेत्राधिकार के तहत पीलीभीत-माधोटांडा रोड के पास मिला था। जांच में सामने आया है कि अलीगढ़ में एक प्राइवेट बैंक के 24 वर्षीय कर्मचारी को लुटेरों ने पीट-पीटकर मार डाला, क्योंकि उन्होंने अपने खाते से 98,000 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करने से मना कर दिया था।

अपने घर लौट रहा था बैंक कर्मी

बताया गया है कि पीड़ित उस वक्त वह अपने गांव लौट रहा था। इसके बाद पीलीभीत पुलिस ने एक गुप्त सूचना के बाद सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पीलीभीत के एएसपी अनिल कुमार यादव ने कहा कि यूसुफ के पिता मकसूद अहमद ने अमरिया थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनका बेटा 21 अक्टूबर को घर नहीं पहुंचा और उसका फोन बंद पाया गया।

अधिकारियों ने टीमें बनाकर की जांच

शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। एसपी अतुल कुमार शर्मा ने हत्याकांड को सुलझाने के लिए तीन पुलिस टीमों का गठन किया। इनमें से एक सुनगढ़ी पुलिस स्टेशन की टीम थी जबकि दो स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और सर्विलांस सेल की टीमें थीं। जांच में सामने आया है कि हत्या से पहले यूसुफ के बैंक अकाउंट से कुछ लोगों के खातों में पैसे ट्रांसफर किए गए थे।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

First published on: Oct 27, 2023 10:36 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें