UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने पिछली सरकारों पर निशाना साधा। कहा कि परिवारवाद और जाति के नाम पर राज्य को बांटने वालों को मौका नहीं देना है। क्योंकि अगर उन्हें मौका मिला तो फिर से वही करेंगे। सीएम योगी ने ये बातें गाजियाबाद में आयोजित हुए प्रबुद्ध सम्मेलन मे कहीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो परिवारवाद और जातिवाद के नाम पर राज्य को बांटते थे, उन्होंने सामाजिक ताने-बाने को तोड़ने का काम किया। उनकी आदतें आज भी नहीं बदली हैं। जब वे सत्ता में थे, तो गैंगस्टर और माफिया को बचाते थे। प्रोत्साहित करते हुए अराजकता फैलाते थे। अब हम उन्हें अवसर नहीं देना चाहते।
878 करोड़ रुपये की योजनाओं का शुभारंभ
बता दें कि इस दौरान सीएम योगी ने गाजियाबाद में 878 करोड़ रुपये की 755 विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से बी मिले। उन्होंने कांवड़ यात्रा की कॉफी टेबल बुक का भी विमोचन किया।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 से पहले पूरे पश्चिमी यूपी में स्थिति खराब थी। व्यापारी और महिलाएं असुरक्षित थे। पेशेवर अपराधी और माफिया संगठित अपराध करते थे। आम लोगों का जीवन खराब करते थे। कोई भी बड़ा कारोबारी राज्य में निवेश करने के लिए तैयार नहीं था।
अपराध पर जीरो टॉलरेंस है और रहेगी
सीएम ने बताया कि पिछले पांच वर्षों में यह स्थिति बदल गई है। राज्य अब निवेश के लिए एक उत्तम स्थान है। यहां अब न केवल व्यापार करने में आसानी है बल्कि व्यापार शुरू करने के लिए बेहतर माहौल भी है। सीएम योगी ने कहा कि राज्य सरकार की अपराधियों और भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति है और भविष्य में भी यही नीति रहेगी।
मुख्यमंत्री ने प्रबुद्धजनों (बुद्धिजीवियों) को समाज के राय निर्माता बताते हुए कहा कि आपने राज्य के बारे में धारणा बदलने में बड़ा योगदान दिया है। यूपी को देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए आपके योगदान की आवश्यकता है। राज्य सरकार डबल इंजन की गति से इस पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आपने डबल इंजन सरकार को ट्रिपल इंजन के रूप में आशीर्वाद दिया है।