शाहनवाज चौधरी, बुलंदशहर।
यूपी के बुलंदशहर से रिश्तों के कत्ल का मामला सामने आया है। यहां पुस्तैनी खेती की जमीन के लालच में दो बेटों ने पिता का कत्ल कर दिया। इतना ही नहीं पिता की हत्या को हादसा दिखाने के लिए अज्ञात के खिलाफ थाने में एफआईआर भी दर्ज करवा दी। FIR के बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की तो सच्चाई बाहर आने में देर न लगी। पुलिस ने पिता की हत्या के आरोपी दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है।
बम्बे किनारे मिला था पिता का शव
ककोड़ थाना क्षेत्र के गांव धनोरा निवासी सत्यवीर पुत्र हरप्रसाद का शव 2 अप्रैल को गांव में मंदिर के पास बम्बे के किनारे खाली प्लॉट में मिला था। मृतक के बड़े बेटे इन्द्रजीत ने थाना ककोड़ में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। स्वाट और ककोड़ थाना पुलिस ने पिता की हत्या के आरोप में मृतक के दोनों बेटों को गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को एसएसपी श्लोक कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में घटना का खुलासा किया तो सब दंग रह गए।
पिता को बेटों ने क्यों मारा?
एसएसपी श्लोक कुमार के मुताबिक, मृतक सत्यवीर शराब पीने, जुआ और सट्टा खेलने का आदी था। मृतक के नाम 38 बीघा कृषि भूमि थी। मृतक के दोनों बेटों को यह आभास होने लगा था कि उनके पिता जमीन बेच देंगे। जमीन को लेकर अक्सर पिता से बेटे इंद्रजीत और जैकी का झगड़ा होता रहता था। सत्यवीर को खत्म करने की यही मुख्य वजह बताई जा रही है।
बेटों ने ऐसे किया पिता का कत्ल
घटना वाली रात जब सत्यवीर शराब पीकर घर आया तो प्लानिंग के तहत सत्यवीर के बड़े बेटे इन्द्रजीत ने खाने मे नींद की गोली मिली दी। खाना खाते ही सत्यवीर को नींद आ गई। इसके बाद इंद्रजीत और जैकी ने सत्यवीर का दुपट्टे से गला तब तक दबाए रखा जब तक उसकी अंतिम सांस न निकल गई। हत्या के बाद दोनों भाई शव को मोटरसाइकिल पर लाद कर गांव में मंदिर के पास बम्बे के किनारे खाली प्लॉट में फेंक आए।
पुलिस ने क्या कहा?
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि सत्यवीर की हत्या उसी के बेटों ने जमीन को लेकर की थी। दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने मोटरसाइकिल, मृतक का मोबाइल फोन और जिस दुपट्टे से कत्ल किया गया था उसे भी बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि दोनों भाइयों को कोर्ट भेजा गया।। तकनीकी एविडेंस के आधार जब बेटों से पूछताछ की गई तो उन्होंने जुर्म कुबूल कर लिया।