Uttar Pradesh Bulandshahr News: बुलंदशहर पुलिस ने भंवर सिंह की हत्या का खुलासा रविवार को किया। पुलिस ने बताया कि महज 200 रुपये और एक मोबाइल के लिए भंवर सिंह की हत्या की गई थी। जानकारी के मुताबिक, भंवर सिंह 25 फरवरी की रात एक शादी में शामिल होने के लिए धौलाना रोड स्थित जेपी फार्म हाउस गया था। उसके बाद वह घर नहीं लौटा। इस बात से परेशान परिजनों ने जब भंवर सिंह की खोजबीन शुरू की। इस दौरान अगले दिन 26 फरवरी को जेपी फार्म हाउस से कुछ दूरी पर सड़क किनारे रुई धुनने वाली मशीन की टाट के कमरे में भंवर सिंह का शव मिला।
आरोपी ने ऐसे की हत्या
पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि मुजाहिद नाम का एक व्यक्ति बारात में बारातियों द्वारा न्योछावर किए जा रहे पैसे बटोरने के लिए पहुंचा था। इस दौरान मुजाहिद ने भंवर सिंह को नशे में धुत लौटते देखा और उसे लूटने की योजना बनाई। मुजाहिद ने भंवर सिंह का मोबाइल और 200 रुपये छीन लिए। पैसे और मोबाइल छीनने के बाद भंवर सिंह और मुजाहिद के बीच झगड़ा होने लगा, इसी दौरान मुजाहिद ने भंवर सिंह की हत्या कर दी।
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि आरोपी मुजाहिद को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही उसके पास से मृतक का मोबाइल और 200 रुपये भी बरामद किए गए हैं।
3 दिन बाद बेटे ने दर्ज कराई थी FIR
बता दें कि गुलावठी नगर के मोहल्ला रामनगर निवासी भंवर सिंह सैनी हत्याकांड मामले में मृतक के पुत्र संदीप सैनी ने 3 दिन बाद अज्ञात हत्यारों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी थी। जिसके आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने आरोपियों की शिनाख्त के लिए सर्विलांस की भी मदद ली थी। संदीप ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसके पिता भवर सिंह सैनी 25 फरवरी को धौलाना रोड स्थित एक फार्म हाउस में सुनील गर्ग के पुत्र की शादी में गए थे। इसके बाद 26 फरवरी की सुबह उनके पिता का शव फार्म हाउस से कुछ दूरी पर सड़क किनारे रूई धुनने की मशीन के कमरे में मिला था। संदीप ने बताया था कि उसके पिता की किसी रंजिश या विवाद के चलते हत्या की गई है। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी खंगाला था।