Basti Road Accident: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ जिले में हुए हादसे के बाद बस्ती (Basti) जिले से भी एक भीषण हादसे की घटना सामने आई है। यहां सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में तेज रफ्तार कार जा घुसी। हादसा इतना भीवत्स था कि कार पूरी तरह से ट्रक में समा गई। पुलिस ने जैसे-तैसे कार में फंसे लोगों को बाहर निकाल। हादसे में एक ही परिवार के पांच लोग मौत के मुंह में समा गए।
दिवाली मनाने घर जा रहा था परिवार
हादसा बस्ती जिले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र की खजौला पुलिस चौकी के पास हुआ। लखनऊ जल निगम के अवर अभियंता विनोद कुमार (38), नीलम (34) पत्नी विनोद, खुशबू (15) पुत्री विनोद, एहसास (19) पुत्र विनोद और विनोद की 65 वर्षीया मां सरस्वती देवी कार में सवार होकर लखनऊ से गोरखपुर की ओर जा रहे थे। सभी लोग संतकबीरनगर जिले के कोतवाली थानाक्षेत्र के ढोढ़ई गांव के रहने वाले थे। तभी खजौला पुलिस चौकी के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से जा घुसी।
उत्तर प्रदेश: बस्ती में एक कंटेनर ट्रक-कार की टक्कर से 5 लोगों की मृत्यु हुई।
SP आशीष श्रीवास्तव ने बताया, "एक कार लखनऊ से संत कबीरनगर जा रही थी वह सड़क किनारे खड़े कंटेनर में घुस गई। गाड़ी में सवार 5 लोगों की मृत्यु हो गई है। मृतकों के परिवारजनों को सूचित कर दिया है।" (23.10) pic.twitter.com/mho0GWR49o
---विज्ञापन---— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 23, 2022
चार की मौके पर मौत, विनोद ने अस्पताल में दम तोड़ा
सूचना पर पुलिस अधिकारी और एनएचएआई की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद कार में फंसे पांचों लोगों को बाहर निकाला। पुलिस के मुताबिक कार में सवार सरस्वती देवी, नीलम, खुशबू और एहसास की मौके पर ही मौत गई। जबकि विनोद कुमार को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया।
काफी तेज रफ्तार में थी कार
पुलिस ने बताया कि कुछ समय पहले ट्रक से एक हादसा हुआ था, जिसके बाद ट्रक को सड़क के किनारे खड़े कराया गया था। वहीं आसपास के लोगों ने जानकारी के बाद पुलिस ने बताया कि कार काफी तेज रफ्तार में थी। एक पल भी किसी को संभलने का मौका नहीं मिला। वहीं सूचना पर विनोद के परिवार के लोग भी मौके पर आ गए।