---विज्ञापन---

UP में एक्सप्रेस वे से बदलेगी 30 गांवों की किस्मत, किसानों को 600 करोड़ रुपए का मुआवजा

Green Field Expressway: देशभर में रोड कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए कई एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी में एक नए एक्सप्रेस वे के लिए टेंडर शुरू कर दिया गया। इसके लिए करीब 30 गावों की जमीन ली जाएगी।

Edited By : Shabnaz | Updated: Jan 6, 2025 11:58
Share :
Aligarh Palwal Highway Expressway

Green Field Expressway: उत्तर प्रदेश अलीगढ़-पलवल हाईवे का सफर आसान बनाने के लिए सरकार जल्द ही एक्सप्रेस वे का काम शुरू करने वाली है। वर्तमान में अलीगढ़-पलवल मार्ग के नवीनीकरण व चौड़ीकरण के लिए प्रशासनिक कार्रवाई शुरू हो चुकी है। इस पूरे प्रोजेक्ट में करीब 30 गांवों की जमीन ली जाएगी। इस जमीन के बदले गांव के किसानों को करोड़ों का मुआवजा भी दिया जाएगा। जानिए कहां से होकर गुजरेगा ये एक्सप्रेस वे और कौन से गांवों को इससे फायदा होगा?

ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से हरियाणा के पलवल जाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश के तेजी से विकास के लिए कई सड़कों का निर्माण किया जा रहा है, ताकि लोगों के सफर में लगने वाले समय को कम किया जा सके। साथ ही इससे राज्य की आर्थिक स्थिति को मजबूत किया जा सके। अलीगढ़ से पलवल मार्ग के नवीनीकरण व चौड़ीकरण के लिए 30 गांव की जमीन का अधिग्रहण होना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 17 गांव में लगभग 160 हेक्टर जमीन के लिए करीब 600 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: जेवर एयरपोर्ट से फरीदाबाद जाना आसान, FNG Expressway से तेज होगा विकास

किन जिलों को होगा सबसे ज्यादा फायदा?

इस हाईवे के चौड़ा होने से उत्तर प्रदेश और हरियाणा के बहुत से जिलों को का सफर आसान हो जाएगा। इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर जाने वाले लोगों को भी जाम से राहत मिलेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नया एक्सप्रेस वे टप्पल में यमुना एक्सप्रेस वे और पलवल में ईस्टर्न पेरिफेरल के इंटरचेंज से जुड़ जाएगा। जिससे अलीगढ़ से आगरा, मथुरा, दिल्ली-एनसीआर, ग्रेटर नोएडा, पलवल, गुरुग्राम का सफर बहुत ही आसान हो जाएगा। इसके साथ ही इस एक्सप्रेस वे के बनने से नोएडा जेवर एयरपोर्ट पहुंचने में भी कम समय लगेगा।

---विज्ञापन---

कौन से गांव शामिल होंगे?

इस प्रोजेक्ट में कई करीब 30 गांव शामिल होंगे। भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया जब तक पूरी नहीं हो जाती तब तक के लिए इन गांवों की जमीन खरीदने और बेचने पर रोक लगाई गई है। इस लिस्ट में अंडला, चौधाना, पीपल गांव, बझेडा, चमन नगलिया, रेसरी, अर्राना, नयावास, बामौती, लक्ष्मणगढी, मऊ, जरारा, रसूलपुर, ऐंचना, उदयगढी, बांकनेर, धर्मपुर, नगला अस्सू, इतवारपुर, बिचपुरी, खेड़िया बुजुर्ग, बुलाकीपुर, राजपुर, गनेशपुर, दमुआका, उसरह रसूलपुर, फाजिलपुर कलां, नांगल कलां और सोतीपुरा का नाम शामिल है।

ये भी पढ़ें: Delhi Katra Expressway: वैष्णो देवी के भक्तों के लिए गुड न्यूज, जानें नए एक्सप्रेसवे पर कितना लगेगा टोल टैक्स?

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Jan 06, 2025 11:34 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें