लखनऊ में समाजवादी पार्टी के बागी विधायकों पर एक्शन लिया गया। सपा से सदस्यता जाने के बाद विधानसभा से असंबद्ध किए गए। ये तीनों विधायक राकेश प्रताप सिंह, मनोज पांडेय और अभय सिंह विधानसभा से असंबद्ध कर दिया। 9 जुलाई 2025 से तीनों सदस्यों को असंबद्ध घोषित किया गया। यूपी विधानसभा प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे ने इसको लेकर आदेश जारी किया।
अखिलेश यादव ने लिखा था हटाने और निष्कासन का पत्र
विधानसभा सचिवालय ने सपा के 3 बागी विधायकों को विधानसभा असमबद्ध सदस्य घोषित कर दिया है। अखिलेश यादव ने बीती 5 जुलाई को विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर मनोज पांडेय, अभय सिंह राकेश प्रताप सिंह को सभी पदों से हटाने और निष्कासन का पत्र लिखा था, जिसके बाद ये कार्यवाही हुई है। अब ये किसी राजनीतिक दल से सम्बद्ध नहीं रहेंगे।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, पिछले साल राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ सदस्यों ने बीजेपी उम्मीदवार संजय सेठ का समर्थन करते हुए क्रॉस वोटिंग की थी। इसके बाद इन विधायकों की तस्वीर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के साथ भी सार्वजनिक हुई थी। इसके बाद से ही इन तीनों पर पार्टी की तरफ से कार्यवाही होना तय माना जा रहा था।
अखिलेश यादव ने तीनों को बताया था बागी विधायक
बीती 23 जून को अखिलेश यादव ने इन तीनों विधायकों को बागी विधायक बताते हुए पार्टी के सभी पदों से हटाकर पार्टी से निष्कासित कर दिया था। उस समय अखिलेश यादव ने कहा था कि वह यह चाहते हैं यह तीनों विधायक अब बीजेपी की सरकार में मंत्री बन जाए। इसीलिए उन्होंने इनका टेक्निकल इश्यू खत्म किया है।
ये भी पढ़ें- Video: अखिलेश यादव किस शख्स की फिटनेस से हुए इंप्रेस, बोले- “तुम्हारे जैसा बनूंगा”