Uttar Pradesh train Cancel: लखनऊ रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले अमौसी यार्ड में मरम्मत का कार्य 8 और 9 अक्टूबर को होना है. जिसके चलते रेल यातायात पर इसका असर पड़ेगा. इस दौरान 8 ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से रद्द किया गया है. जिनमें लखनऊ-आगरा फोर्ट इंटरसिटी और आगरा फोर्ट-लखनऊ इंटरसिटी भी शामिल हैं. रद्द की गई ट्रेनों में झांसी से संबंधित भी कई ट्रेनें हैं. इसके अलावा 10 ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है और कुछ ट्रेनों के मार्गों में भी बदलाव किया जाएगा. मरम्मत कार्य के चलते कुछ ट्रेनों को बीच के स्टेशनों पर 10 से 25 मिनट तक रोका जाएगा.
इन ट्रेनों को किया गया रद्द और इनके समय में हुआ बदलाव
8 अक्टूबर को झांसी से लखनऊ के बीच चलने वाली झांसी-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन, झांसी-लखनऊ मेमू, मेरठ सिटी-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन और 9 अक्टूबर को लखनऊ-झांसी एक्सप्रेस, लखनऊ-झांसी मेमू, लखनऊ-मेरठ सिटी एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द किया गया है. इसके अलावा रेलवे ने कुछ ट्रेनों के समय में भी बदलाव भी किया है. जिनमें 11 अक्टूबर को गोमतीनगर-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन को शाम 4.55 के बदले 6.25 बजे गोमतीनगर से चलेगी. 12 अक्टूबर को लखनऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई एक्सप्रेस शाम 4 बजे के स्थान पर 6 बजे रवाना की जाएगी. लखनऊ-झांसी एक्सप्रेस शाम 4.10 बजे के स्थान पर शाम 6.20 बजे चलेगी. लखनऊ-जबलपुर एक्सप्रेस शाम साढ़े 5 बजे के स्थान पर शाम साढ़े 6 बजे रवाना होगी और लखनऊ-बांद्रा टर्मिनस शाम 5.50 बजे के स्थान पर शाम 6 बजे रवाना की जाएगी.
रद्द ट्रेनों के टिकट का पूरा किराया होगा वापस
वहीं रेलवे ने 5 अक्टूबर को भोपाल-लखनऊ एक्सप्रेस 2.50 घंटे देरी से, झांसी-लखनऊ एक्सप्रेस 1.10 घंटे देरी से और 11 अक्टूबर को जोगबनी-आगरा कैंट एक्सप्रेस डेढ़ घंटे की देरी से, 9 और 10 अक्टूबर को कटियार अमृतसर एक्सप्रेस एक घंटा की देरी से चलेंगी. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत के अनुसार, जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है. उनके यात्रियों को टिकट का पूरा किराया वापस किया जाएगा. रेलवे विभाग यात्रियों से अपील कर रहा है कि यात्रा से पहले ट्रेन की समय-सारणी और रूट की जानकारी कर लें.
यह भी पढ़ें- अब कन्फर्म होगी दिवाली और छठ पर घर की टिकट, UP-Bihar समेत इन रूट्स के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन