UPPSC PCS Prelims Result: यूपी पीसीएस प्री परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। यूपीपीएससी (UPPSC) की ओर से पीसीएस प्री परीक्षा के नतीजे शुक्रवार को घोषित कर दिए गए। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in. पर जाकर परिणाम देख सकते हैं। प्री परीक्षा में 15 हजार 66 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। ये उम्मीदवार मेंस एग्जाम में बैठ सकेंगे। बता दें कि 22 दिसंबर 2024 को पीसीएस प्री परीक्षा आयोजित की गई थी।
मेंस परीक्षा का शेड्यूल जल्द होगा जारी
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से जल्द ही मेंस परीक्षा का भी शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। आयोग ने कहा है कि मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम और इसके लिए आवेदन करने संबंधी जानकारी बाद में जारी की जाएगी। मुख्य परीक्षा के लिए 15,066 अभ्यर्थी चयनित किए गए हैं।
947 पदों पर होनी है भर्ती
प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर 947 रिक्तियों के लिए 15,066 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में बैठने का अवसर दिया गया है। उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में उनके ओवरऑल परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों को मुख्य परीक्षा देने का मौका मिलेगा और मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने वालों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा पैटर्न, निर्देश और अन्य प्रासंगिक जानकारी के विवरण के लिए आधिकारिक अधिसूचना देखें।
4 लाख 84 हजार से ज्यादा छात्रों ने दी थी परीक्षा
बता दें कि उत्तर लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजन 22 दिसंबर, 2024 को किया गया था। इसके लिए कुल 5,76,154 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था। परीक्षा में कुल 4,84,470 परीक्षार्थी शामिल हुए। इनमें से प्रथम सत्र की परीक्षा में 2,43,111 और द्वितीय सत्र की परीक्षा में 2,41,359 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
ऐसे देख सकते हैं रिजल्ट
- परीक्षा देने वाले उम्मीदवार सबसे पहले UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर मौजूद रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- उम्मीदवार अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट सर्च कर सकते हैं।
- इसके बाद UPPSC PCS परिणाम 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- इसके बाद रिजल्ट की पीडीएफ फाइल पर क्लिक करके उसे ओपन कर सकते हैं।
- भविष्य के लिए UPPSC PCS परिणाम 2024 को डाउनलोड कर उसे सेव कर लें।