UP-Bihar Weather Update: देश में पहाड़ी इलाकों में मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। जिसका असर यूपी समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में देखने को मिलेगा। उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने 5 दिन के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, बिहार के पटना समेत कई जिलों में शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा राज्य के कई जिलों में बारिश होने की भी संभावना है।
यूपी में 5 दिन बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने यूपी में बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश की स्थिति 19 से 23 जनवरी के बीच बनी रहेगी। इस दौरान सुबह और देर रात घना कोहरा भी देखने को मिलेगा। पिछले दो दिनों से कई जिलों में धूप निकल रही है, लेकिन इसके बाद भी शीतलहर से मौसम में ठंडक का एहसास कम नहीं हुआ है। 19 जनवरी को यूपी के जिन जिलों में घना कोहरा छाएगा उसमें लखनऊ, कानपुर, झांसी, जौनपुर, गोरखपुर, मुरादाबाद, सीतापुर, आगरा, अलीगढ़, वाराणसी, प्रयागराज, फतेहपुर, चित्रकूट, बस्ती, बहराइच, ललितपुर, बांदा, उन्नाव, शाहजहांपुर, मेरठ, देवरिया, और महोबा का नाम शामिल है। वहीं, जिन जिलों में बारिश हो सकती है उसमें लखनऊ, बिजनौर, रामपुर, शाहजहांपुर, हरदोई, गाजियाबाद, हापुड, बागपत और मुजफ्फरनगर का नाम शामिल है।
5 DAY WEATHER FORECAST AND WARNING OF UTTAR PRADESH DATED 18.01.2025 pic.twitter.com/LHQ8O6hA7K
— मौसम केंद्र, लखनऊ – IMD Uttar-Pradesh (@CentreLucknow) January 18, 2025
---विज्ञापन---
बिहार में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों के लिए शीतलहर और बारिश का अलर्ट जारी किया है। पश्चिम चंपारण, दरभंगा, सुपौल, पूर्णिया, अररिया, सीतामढ़ी, मधुबनी, और किशनगंज में आज घना कोहरा देखने को मिलेगा। वहीं पटना, कैमूर, रोहतास और गया में हल्का कोहरा छाया रह सकता है। कोहरा छाने के अलावा बिहार में शीतलहर भी जारी रहेगी, इसी बीच बारिश की भी संभावना है। आज सुबह राज्य के कुछ जिलों में हल्की बारिश की भी चेतावनी दी गई है। जिन जिलों में बारिश की चेतावनी दी गई है उसमें पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, पश्चिमी चंपारण और सीवान का नाम शामिल है। बारिश के बाद इन 10 जिलों के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है।
दैनिक मौसम परिचर्चा (18.01.2025)
YouTube : https://t.co/lPv85rYH8y
Facebook : https://t.co/LHkGRbfSpc#imd #weatherupdate #india #rain #weatherupdate #weatherforecast #weathernews #coldwave #coldday #rainfallupdate #fog #mausam@moesgoi @ndmaindia @DDNational… pic.twitter.com/gyrKtIBbnO
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 18, 2025