उत्तर प्रदेश में गर्मी कहर बरपाने लगी है। इस हफ्ते से लू के थपेड़े परेशान कर सकते हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हीट वेव की शुरुआत हो जाएगी, जिसका असर 3 दिन तक देखने को मिलेगा। पूर्वी उत्तर प्रदेश में तापमान का उतार-चढ़ाव देखने केा मिलेगा, लेकिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तापमान 45 डिग्री तक जा सकता है। मौसम विभाग ने उष्ण लहर चलने की संभावना जताई है, जिस वजह से प्रचंड गर्मी पड़ेगी और AC-कूलर भी काम नहीं आएंगे।
वाराणसी, प्रयागराज समेत 30 जिलों में हीट वेव चलने का अलर्ट मौसम विभाग ने दिया है। उत्तर प्रदेश में इस बार सीजन में अप्रैल से जून तक तापमान सामान्य से ज्यादा रहने और हीटवेव चलने की भविष्यवाणी हुई है। इन 3 महीनों में बारिश होने की संभावना बेहद कम है। बुंदेलखंड में हीटवेव का प्रकोप सबसे ज्यादा रहेगा। कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज समेत कई जिलों का तापमान 40 डिग्री से ज्यादा चल रहा है। आने वाले दिनों में तापमान 45 से 50 डिग्री तक जा सकता है और भीषण गर्मी पड़ेगी।
2 DAY’S WEATHER FORECAST AND WARNING OF UTTAR PRADESH DATED 06.04.2025 pic.twitter.com/wPNuRM1POC
---विज्ञापन---— मौसम केंद्र, लखनऊ – IMD Uttar-Pradesh (@CentreLucknow) April 6, 2025
अगले 3 दिन ऐसा रहेगा प्रदेश का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, आज 7 अप्रैल, कल 8 अप्रैल और परसो 9 अप्रैल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम गर्म और आर्द्र रहने की संभावना है। आज 7 अप्रैल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं लू चलने की संभावना है, लेकिन पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए कोई चेतावनी नहीं है। 8 अप्रैल को भी मौसम शुष्क रहा सकता है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। 9 अप्रैल को पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
8 और 9 अप्रैल को पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री के आस-पास रह सकता है। पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो उत्तर प्रदेश के दोनों संभागों में मौसम शुष्क रहा। प्रयागराज में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। सबसे कम न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री बहराइच में रिकॉर्ड हुआ।
Daily Weather Briefing English (06.04.2025)
YouTube : https://t.co/r7gXwWMW8K
Facebook : https://t.co/UuKdviGpPl#imd #india #rain #weatherupdate #weatherforecast #Rainfall #mausam #thunderstorm #hailstorm #heatwave@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/fprLQWhLlB— India Meteorological Department (@Indiametdept) April 6, 2025
इन शहरों में 50 डिग्री तक जाएगा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, आज 7 अप्रैल को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती और कुशीनगर में अधिकतम तापमान 40 से 50℃ के बीच रह सकता है। महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, कन्नौज, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव और लखनऊ में भी अधिकतम तापमान 40-50℃ के बीच रहने की संभावना है।
बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतमबुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज और एटा जिले में अधिकतम तापमान 40℃ से 50℃ के बीच रहने के आसार हैं। आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, बिजनोर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में भी अधिकतम तापमान 40-50℃ के बीच रहने के आसार है।