---विज्ञापन---

UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में मतदान से पहले निर्विरोध चुने गए 86 उम्मीदवार, 4 मई को होगी पहले चरण की वोटिंग

UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की प्रक्रिया में चल रही है। 37 जिलों में नामंकन वापस लेने का आज यानी गुरुवार को आखिरी दिन है। इसी दौरान नगर निगम के विभिन्न पदों पर एक नगर पालिका और एक नगर पंचायत अध्यक्ष समेत 86 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं। इन […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Apr 27, 2023 16:18
Share :
UP Nikay Chunav, UP Nikay Chunav 2023, Uttar Pradesh News, UP News
प्रतीकात्मक तस्वीर।

UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की प्रक्रिया में चल रही है। 37 जिलों में नामंकन वापस लेने का आज यानी गुरुवार को आखिरी दिन है। इसी दौरान नगर निगम के विभिन्न पदों पर एक नगर पालिका और एक नगर पंचायत अध्यक्ष समेत 86 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं।

इन जिलों में इतने उम्मीदवार चुने गए

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) ने उत्तर प्रदेश के 37 जिलों में आगामी निकाय चुनाव के लिए प्रथम चरण के मतदान से पहले यह घोषणा की। चुनाव आयोग के एक प्रवक्ता की ओर से कहा गया है कि आगरा जिले में एक नगर पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इसी तरह आगरा, मथुरा, गोरखपुर व मुरादाबाद नगर निगम में दो-दो और झांसी, फिरोजाबाद व सहारनपुर मे एक-एक नगरसेवक (पार्षद) चुने गए।

---विज्ञापन---

37 जिलों में होगा मतदान

इसी तरह निर्विरोध चुने गए 37 नगर पंचायत सदस्यों में महराजगंज में 13, गोंडा में 10, कुशीनगर में तीन, प्रयागराज, फतेहपुर और मैनपुरी में दो-दो, गोंडा व श्रावस्ती में एक-एक सदस्य शामिल हैं। झांसी में एक नगर पालिका अध्यक्ष के साथ-साथ विभिन्न जिलों में 36 नगर पालिका सदस्य भी निर्विरोध चुने गए। राज्य चुनाव आयुक्त मनोज कुमार ने कहा कि निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान 4 मई को यूपी के 37 जिलों में होगा।

निकाय चुनाव की ये है पूरी प्रक्रिया

  • पहले चरण के लिए 11 से 17 अप्रैल तक नामांकन प्रक्रिया चली।
  • दूसरे चरण के लिए 17 से 24 अप्रैल तक नामांकन प्रक्रिया चली।
  • पहले चरण के लिए 18 अप्रैल को नामांकन पत्रों की हुई।
  • दूसरे चरण के लिए 25 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच हुई।
  • पहले चरण के लिए 20 अप्रैल तक नामांकन वापस लिए गए।
  • दूसरे चरण के लिए 27 अप्रैल तक नामांकन वापस लिए गए।
  • 21 अप्रैल को पहले चरण के प्रत्याशियों को प्रतीक चिह्न आवंटित किए गए।
  • 28 अप्रैल को दूसरे चरण के लिए प्रत्याशियों को मिलेंगे प्रतीक चिह्न आवंटित किए जाएंगे
  • 4 मई को पहले चरण का मतदान होगा
  • 11 मई को दूसरे चरण का मतदान होगा
  • 13 मई को दोनों चरणों की मतगणना होगा और नजीते आएंगे

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Apr 27, 2023 04:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें