UP News: उत्तर प्रदेश (UP News) के अलीगढ़ (Aligarh) जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक शख्स ने मीट नहीं लाने पर अपने बच्चे के सामने ही पत्नी की चाकू से गला काट कर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पति-पत्नी में हुआ था झगड़ा
जानकारी के मुताबिक मामला अलीगढ़ के रोरावर थाना क्षेत्र स्थित मबूदनगर मोहल्ले का है। यहां सगीर अपनी पत्नी गुड्डो (30) और तीन बच्चों के साथ रहता था। बताया गया है कि सोमवार सुबह बाजार से मीट न लाने पर सगीर ने अपनी पत्नी गुड्डो से झगड़ा कर लिया। देखते ही देखते मामला बड़ा गया। दोनों ओर से कहासुनी बढ़ गई।
बच्चों की चीखें सुनकर आए पड़ोसी
आरोप है कि झगड़ा बढ़ने पर सगीर ने गुस्से में आकर अपने बच्चों के सामने चाकू से पत्नी गुड्डो का गला काट दिया। खौफनाक नजारा देख बच्चे सहम गए। घर में चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए। उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पर थाना पुलिस के अलावा अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच गए।
यह भी पढ़ेंः कासगंज में दिल दहला देने वाली वारदात; बेटी को गोली मार पिता ने की खुदकुशी, दोनों थे सरकारी टीचर
बेटी ने पुलिस को बताई आंखों देखी
घर में मौजूद सगीर की बेटी ने पुलिस को बताया कि उसने पूरी घटना देखी है। मीट को लेकर उसके माता-पिता में झगड़ा हुआ था, जिसके बाद पिता ने मां की गर्दन काट दी। एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि स्थानीय लोगों ने सगीर को पकड़ लिया। फिर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में लिया।
आरोपी पिता गिरफ्तार
अलीगढ़ के एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या में इस्तेमाल हथियार को भी बरामद कर लिया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की जांच की जा रही है। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।