UP News: उत्तर प्रदेश (UP News) के कासगंज (Kasgunj) जिले से रविवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक सरकारी स्कूल के 55 वर्षीय शिक्षक ने किसी बात को लेकर हुए झगड़े के बाद अपनी बेटी की गोली मार कर हत्या कर दी। बेटी भी एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका थी। इसके बाद शिक्षक पिता ने खुद को भी गोली मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बाप-बेटी दोनों थे सरकारी शिक्षक
जानकारी के मुताबिक घटना कासगंज के सदर कोतवाली क्षेत्र की है। यहां के नगरिया कस्बे के जोशेरवानी कॉलेज में नरेंद्र सिंह यादव सरकारी शिक्षक के पद पर तैनात हैं। उनकी बेटी बेटी जूही (26) भी एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका है। परिवार के लोगों ने बताया कि रविवार दोपहर में किसी बात को लेकर बाप और बेटी में झगड़ा हो गया। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया।
यह भी पढ़ेंः वाराणसी के होटल में फंदे से लटका मिला भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे का शव, मौत से कुछ घंटे बनाई थी इंस्टा रील
झगड़े के बाद गुस्से में आए पिता, मारी गोली
आरोप है कि गुस्से में आकर नरेंद्र सिंह यादव ने बेटी जूही को अपनी लाइसेंसी राइफल से गोली मार दी। इसके बाद उन्होंने खुद को भी गोली मार ली। बताया गया है कि इस दौरान नरेंद्र की पत्नी भी घर में मौजूद थीं। दोपहर में अचानक चली गोलियों से इलाके में सनसनी फैल गई। आसपास के लोग घर के सामने इकट्ठा हो गए। इसके बाद लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी।
पुलिस कर रही मामले की जांच
सूचना पर पहुंची पुलिस गंभीर रूप से घायल बाप-बेटी को अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दी। कासगंज के पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। परिवार के लोगों से बातचीत की जा रही है।