UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां प्रेम विवाद के चार माह बाद ही पति का व्यवहार ऐसा बदला कि उसने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। किसी तरह जानकारी होने पर पीड़िता के पिता ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं पत्नी सदमे में है।
दिल्ली में रहकर व्यापार करता था आरोपी
जानकारी के मुताबिक बरेली के बिशारतगंज का रहने वाला नितिन दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में रहता था। यहां रहकर वह व्यापार करता था। इसी दौरान जहांगीरपुरी में रहने वाली एक लड़की से उसकी दोस्ती हो गई। धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई। बताया गया है कि नवंबर 2022 में दोनों ने शादी कर ली।
शादी के बाद पत्नी को ले गया अपने गांव
शादी के बाद नितिन अपनी प्रेमिका को पत्नी बनाकर गांव बिशारतगंज ले गया। पीड़िता और उसके पिता का आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद तो सब कुछ अच्छा रहा, लेकिन उसके बाद नितिन का व्यवहार बदल गया। नितिन अपनी पत्नी के साथ छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करने लगा। मारपीट करने लगा।
31 मार्च को पत्नी को बेरहमी से पीटा
पीड़िता के पिता का आरोप है कि 31 मार्च को नितिन ने उनकी बेटी के साथ किसी बात को लेकर मारपीट की। आरोप है कि मारपीट के दौरान उसने बेटी के कपड़े फाड़ दिए। उसे अर्द्धनग्न करके उसका वीडियो बनाया। आरोपी यहीं नहीं रुका। बेटी का अर्द्धनग्न वीडियो आरोपी ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
पिता ने दर्ज कराया मुकदमा, जांच सुरू
किसी तरह उनके बेटी ने मामले की जानकारी दी। सूचना पर बरेली पहुंचे मायके वालों ने जब बेटी की हालत देखी तो उनके होश उड़ गए। पीड़ित पिता ने बताया कि बेटी गहरे सदमे में है। इसके बाद उन्होंने थाने में जाकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By