---विज्ञापन---

UP News: आगरा में सत्संगियों ने पुलिस पर किया पथराव, सरकारी जमीन से अवैध कब्जा गई थी हटाने

Satsangis pelted stones at police in Agra: उत्तर प्रदेश के आगरा के दयालबाग में पुलिस और सत्संगी के बीच बवाल हो गया। यहां पर सत्संगियों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया, इसको लेकर क्षेत्र में भारी हंगामा देखने को मिला। दरअसल, पुलिस यहां पर राधा स्वामी सत्संग सभा द्वारा कब्जाई सरकारी जमीन खाली कराने आई […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 24, 2023 22:37
Share :
UP News: आगरा में सत्संगियों ने पुलिस पर किया पथराव, सरकारी जमीन से अवैध कब्जा गई थी हटाने

Satsangis pelted stones at police in Agra: उत्तर प्रदेश के आगरा के दयालबाग में पुलिस और सत्संगी के बीच बवाल हो गया। यहां पर सत्संगियों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया, इसको लेकर क्षेत्र में भारी हंगामा देखने को मिला। दरअसल, पुलिस यहां पर राधा स्वामी सत्संग सभा द्वारा कब्जाई सरकारी जमीन खाली कराने आई थी। इसी को लेकर ये हंगामा हुआ। हालांकि, राजस्व विभाग की टीम और पुलिस ने अपनी कार्रवाई करते हुए सरकारी जमीन पर बनाए गए अवैध गेट को गिरा दिया था। सत्संगियों ने दोबारा गेट को खड़ा दिया। फिलहाल,पुलिस मालले को बढ़ता देख उन्हें जमीन के वैध कागज दिखाने के लिए कहा है।

पुलिस ने सत्संगियों को वैध कागज दिखाने के लिए दिया समय

इस दौरान बढ़ते बवाल के बीच सत्संगियों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई और पुलिस पर जमकर पथराव कर दिया, इसमें कई पुलिसकर्मियों के साथ-साथ वहां मौजूद पत्रकारों के चोटे आईं। बहरहाल, किसी तरह पुलिस ने पथराव कर रहे लोगों को लाठीचार्ज कर भीड़ तीतर-बितर किया। घटनास्थल पर बढ़ते तनाव की स्थिति में डीसीपी सूरज राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि राजस्व विभाग और पुलिस की ओर से संत्सिंगियों को कुछ समय दिया गया है ताकि अगर उनके पास जमीन से जुड़े वैध कागज हैं तो उसे दिखा सकें।

सपा नेता अखिलेश यादव ने सत्संगियों का किया समर्थन

सपा नेता अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि राधास्वामी मत के माननेवाले सम्पूर्ण विश्व में अपने अध्यात्म, प्रेम, करूणा और सत्संग के लिए अनुकरणीय हैं। दयालबाग सदैव से आस्था, सौहार्द, सेवा और शिक्षा का प्रतीक रहा है। दयालबाग की जमीन पर अब सत्ताधारी और पुलिस-प्रशासन मिलकर भाजपाई भू-माफियों की स्वार्थ सिद्धि में लग गये हैं।

भाजपा का धर्म-विरोधी बुलडोजर नहीं सहेगी जनता 

पूर्व सीएम ने आगे कहा कि ये सत्संग की महान भारतीय परम्परा पर घातक प्रहार है, जिसका आस्थावान और शांतिप्रिय राधास्वामी मतावलंबी पुरजोर तरीके से विरोध कर रहे हैं। इस अन्याय के विरोध में समाजवादी पार्टी राधास्वामी सत्संग के साथ खड़ी है और दयालबाग को बचाने की मुहिम में हर तरह से साथ है। भाजपा का धर्म-विरोधी बुलडोज़र जनता नहीं सहेगी।

First published on: Sep 24, 2023 10:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें