Satsangis pelted stones at police in Agra: उत्तर प्रदेश के आगरा के दयालबाग में पुलिस और सत्संगी के बीच बवाल हो गया। यहां पर सत्संगियों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया, इसको लेकर क्षेत्र में भारी हंगामा देखने को मिला। दरअसल, पुलिस यहां पर राधा स्वामी सत्संग सभा द्वारा कब्जाई सरकारी जमीन खाली कराने आई थी। इसी को लेकर ये हंगामा हुआ। हालांकि, राजस्व विभाग की टीम और पुलिस ने अपनी कार्रवाई करते हुए सरकारी जमीन पर बनाए गए अवैध गेट को गिरा दिया था। सत्संगियों ने दोबारा गेट को खड़ा दिया। फिलहाल,पुलिस मालले को बढ़ता देख उन्हें जमीन के वैध कागज दिखाने के लिए कहा है।
आगरा: सरकारी जमीन पर हुए कब्जे को हटाने गई पुलिस और प्रशासन की टीम पर हमला
---विज्ञापन---◆ दयालबाग सत्संग पीठ के बाहर हुई पत्थरबाजी, पुलिस ने किया लाठीचार्ज,
◆ पत्थरबाजी में पुलिस के कई अधिकारी घायल#Agra #DayalbaghSatsang | Dayal Bagh Satsang Peeth pic.twitter.com/jHdW2ui6Ua
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) September 24, 2023
पुलिस ने सत्संगियों को वैध कागज दिखाने के लिए दिया समय
इस दौरान बढ़ते बवाल के बीच सत्संगियों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई और पुलिस पर जमकर पथराव कर दिया, इसमें कई पुलिसकर्मियों के साथ-साथ वहां मौजूद पत्रकारों के चोटे आईं। बहरहाल, किसी तरह पुलिस ने पथराव कर रहे लोगों को लाठीचार्ज कर भीड़ तीतर-बितर किया। घटनास्थल पर बढ़ते तनाव की स्थिति में डीसीपी सूरज राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि राजस्व विभाग और पुलिस की ओर से संत्सिंगियों को कुछ समय दिया गया है ताकि अगर उनके पास जमीन से जुड़े वैध कागज हैं तो उसे दिखा सकें।
राधास्वामी मत के माननेवाले सम्पूर्ण विश्व में अपने अध्यात्म, प्रेम, करूणा और सत्संग के लिए अनुकरणीय हैं। दयालबाग सदैव से आस्था, सौहार्द, सेवा और शिक्षा का प्रतीक रहा है। दयालबाग की ज़मीन पर अब सत्ताधारी और पुलिस-प्रशासन मिलकर भाजपाई भू-माफ़ियों की स्वार्थ सिद्धि में लग गये हैं।… pic.twitter.com/G9QXfCoNWF
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 24, 2023
सपा नेता अखिलेश यादव ने सत्संगियों का किया समर्थन
सपा नेता अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि राधास्वामी मत के माननेवाले सम्पूर्ण विश्व में अपने अध्यात्म, प्रेम, करूणा और सत्संग के लिए अनुकरणीय हैं। दयालबाग सदैव से आस्था, सौहार्द, सेवा और शिक्षा का प्रतीक रहा है। दयालबाग की जमीन पर अब सत्ताधारी और पुलिस-प्रशासन मिलकर भाजपाई भू-माफियों की स्वार्थ सिद्धि में लग गये हैं।
भाजपा का धर्म-विरोधी बुलडोजर नहीं सहेगी जनता
पूर्व सीएम ने आगे कहा कि ये सत्संग की महान भारतीय परम्परा पर घातक प्रहार है, जिसका आस्थावान और शांतिप्रिय राधास्वामी मतावलंबी पुरजोर तरीके से विरोध कर रहे हैं। इस अन्याय के विरोध में समाजवादी पार्टी राधास्वामी सत्संग के साथ खड़ी है और दयालबाग को बचाने की मुहिम में हर तरह से साथ है। भाजपा का धर्म-विरोधी बुलडोज़र जनता नहीं सहेगी।