---विज्ञापन---

UP News: मुबंई-गोरखपुर फ्लाइट में यात्री ने जलाई सिगरेट, धुंआ उठते ही बजा अलार्म, जानें क्या हुआ?

UP News: गोरखपुर में गुरुवार की शाम एक बड़ा हादसा होने से टल गया। मुबंई से गोरखपुर आ रही इंडिगो की फ्लाइट में एक यात्री ने सिगरेट जला दी। सिगरेट जलते ही फ्लाइट में अलार्म बज गया। यात्री समेत क्रू मेंबर अलर्ट हो गए। चलती फ्लाइट को जब कैप्टन और क्रू मेंबर ने चेक किया […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Mar 31, 2023 13:28
Share :
IndiGo Flight, Flight Emergency Gate, Goa News, Goa to Chandigarh Flight

UP News: गोरखपुर में गुरुवार की शाम एक बड़ा हादसा होने से टल गया। मुबंई से गोरखपुर आ रही इंडिगो की फ्लाइट में एक यात्री ने सिगरेट जला दी। सिगरेट जलते ही फ्लाइट में अलार्म बज गया। यात्री समेत क्रू मेंबर अलर्ट हो गए। चलती फ्लाइट को जब कैप्टन और क्रू मेंबर ने चेक किया तो एक यात्री टाॅयलेट में सिगरेट पी रहा था।

कैप्टन और क्रू मेंबरों ने उसकी सिरगेट बुझवाई और किसी तरह फ्लाइट गोरखपुर एयरपोर्ट पर लैंड की। हालांकि, एयरलाइंस स्टाफ की सूझबुझ से विमान में कोई हादसा नहीं हुआ। वहीं, फ्लाइट के गोरखपुर लैंड करते ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा अधिकारियों ने यात्री को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने एयरलाइंस के सुरक्षा अधिकारी की तहरीर पर केस दर्ज करते हुए यात्री को हिरासत में ले लिया।

---विज्ञापन---

पुलिस ने किया अरेस्ट

सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया, यात्री के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। फ्लाइट के क्रू मेंबरों की सूझबुझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। एयरपोर्ट पर तैनात पुलिसकर्मी और एयरपोर्ट सुरक्षाकर्मियों को सघन चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं। यात्री सिगरेट और उसे जलाने के लिए लाइटर लेकर कैसे फ्लाइट में बैठ गया, यह बेहद गंभीर विषय है।

मुबंई से गोरखपुर आ रही थी फ्लाइट

दरअसल, इंडिगों एयरलाइंस की फ्लाइट नंबर 6ई- 544 रोजाना शाम 3.35 बजे मुबंई से उड़ान भरकर शाम 6 बजे गोरखपुर पहुंचती है। गुरूवार को भी यह फ्लाइट मुबंई से अपने निर्धारित समय पर उड़ान भरी। गोरखपुर पहुंचने से कुछ देर पहले अचानक फ्लाइट में फायर का अलार्म बजने लगा। अलार्म बजते ही फ्लाइट कैप्टन समेत सभी क्रू मेंबर अलर्ट हो गए। चलती फ्लाइट में चेकिंग शुरू की गई तो एक व्यक्ति टाॅयलेट में सिगरेट पी रहा था।

---विज्ञापन---

देवरिया का रहने वाला है यात्री

क्रू मेंबर्स ने उसे पकड़कर तत्काल सिगरेट बुझवाई। वहीं, उसकी इस हरकतों को देख फ्लाइट में यात्रा कर रहे अन्य यात्री भी उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। किसी तरह फ्लाइट गोरखपुर एयरपोर्ट पर लैंड हुई।

पूछताछ में सिगरेट पी रहे यात्री ने बताया कि उसका नाम कृष्ण कुमार मिश्रा है और वो देवरिया के बरियापुर करौदी बाजार का रहने वाला है। इसके बाद एयरलाइंस के सुरक्षा अधिकारी सत्येंद्र ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया और लिखित तहरीर भी दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Mar 31, 2023 01:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें