UP News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक बार फिर हाउसिंग सोसायटी के सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद दो आरोपियों ने गार्ड रूम में घुस कर मारपीट की। मारपीट की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सोफे से उठाकर गार्ड को पीटा
जानकारी के मुताबिक मामला नोएडा के सेक्टर-70 की आशियाना होम्स सोसायटी का है। यहां कार पार्किंग को लेकर दो युवकों का सिक्योरिटी गार्ड से विवाद हो गया। इसके बाद गार्ड अपने कमरे में आकर सोफे पर लेट गया, लेकिन आरोपी युवक भी पीछे-पीछे आ गए। गार्ड को उठाकर बुरी तरह से पीटा। कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हो गई है।
#WATCH | UP: security guard of a residential society in Noida Sector 70 was thrashed by 2 men over a parking issue
(CCTV Visuals) pic.twitter.com/7cQz7EmrCk
---विज्ञापन---— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 19, 2023
पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया
नोएडा पुलिस की मीडिया सेल की ओर से बताया गया है कि पार्किंग को लेकर विवाद में एक आवासीय सोसायटी के सुरक्षा गार्ड के साथ 2 लोगों ने मारपीट की थी। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और पुलिस ने इसका संज्ञान लिया। आरोपियों में से एक पूर्वी दिल्ली के जगत विहार निवासी शरद चंद्र को गिरफ्तार किया गया है। दूसरे की तलाश की जा रही है।
महिला ने गार्डों के साथ की गालीगलौज-मारपीट
बता दें कि पिछले साल अगस्त में भी नोएडा में सिक्योरिटी गार्ड के साथ गाली गलौज और मारपीट का वीडियो सामने आया था। घटना नोएडा के जेपी ग्रींस सोसायटी की बताई गई थी। यहां सोसायटी का गेट खोलने में देरी पर महिला भड़क गई और गार्डों के साथ बदतमीजी कर दी। यहां का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया था।