UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण के एक अपार्टमेंट की लिफ्ट में शख्स 30 मिनट तक फंसा रहा। जानकारी होने पर स्थानीय लोगों ने सोसायटी गार्डों की मदद से उसे बाहर निकाला। बताया गया है कि जनवरी से अब तक अपार्टमेंट में लिफ्ट में किसी शख्स के फंसने की यह चौथी घटना है।
16वीं से नीचे उतर रहा था
जानकारी के मुताबिक मामला जानकीपुरम एक्सटेंशन में लखनऊ विकास प्राधिकरण के सरगम अपार्टमेंट की है। रविवार को सुबह करीब 11.30 बजे तूफानी राम अपार्टमेंट की लिफ्ट में फंस गया। वह लखनऊ नगर निगम की ओर से कचरा उठाने वाली कंपनी में काम करता है। सोसायटी के पी-ब्लॉक में रहने वाले एक शख्स से पैसे लेकर 16वीं मंजिल से नीचे आ रहा था। तभी 11वीं मंजिल पर लिफ्ट खराब होकर अटक गई।
लिफ्ट में मोबाइल के नेटवर्क भी गए
बताया गया है कि लिफ्ट का अलार्म भी काम नहीं कर रहा था और उसके फोन में नेटवर्क भी नहीं आ रहा था। उसने 5 मिनट तक इंतजार किया, लेकिन कुछ नहीं हुआ। इसके बाद उसने घबरा कर चिल्लाना शुरू कर दिया। पीड़ित ने बताया कि इस दौरान मदद के लिए किसी तक उसकी आवाज नहीं पहुंची। इसी दौरान किसी तरह से उसके मोबाइल में नेटवर्क आ गया।
किसी तरह लोगों ने निकाला
तूफानी राम ने बताया कि उसने तुरंत रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष को मदद के लिए बुलाया। जैसे ही घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को हुई तो वे सभी बचाने के लिए दौड़ पड़े। लिफ्ट से बाहर निकालने में करीब 30 मिनट लग गए। इसके बाद वह सीढ़ियों से ही ग्राउंड फ्लोर तक गया।
लोगों का आरोप, अक्सर खराब रहती है लिफ्ट
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एलडीए पर लापरवाही का आरोप लगाया है। सरगम अपार्टमेंट में रहने वाले ऋषिरंजन शुक्ला ने कहा कि जैसे ही हमें जानकारी मिली कि लिफ्ट में कोई फंस गया है, हमने चाबी ली। काफी मशक्कत करने पर 30 मिनट के बाद उसे बाहर निकाला गया। उन्होंने कहा कि लोग इस लिफ्ट को मजबूरी के रूप में इस्तेमाल करते हैं। लिफ्ट को लेकर लोग हमेशा डरे हुए रहते हैं।