UP News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में दो साल की मासूम बच्ची की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। बच्ची के शव को बैग में रखकर खूंटी पर टांग दिया गया था। पुलिस ने आरोपी पड़ोसी को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने रूह कंपा देने वाले खुलासे किए हैं।
दो लाख की फिरौती के लिए की वारदात
जानकारी के मुताबिक आरोपी की पहचान बलिया निवासी राघवेंद्र के रूप में हुई है। वह ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव देवला में रहता था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने दो लाख रुपये की फिरौती के लिए बच्ची का अपहरण किया था। इसके बाद आरोपी ने बच्ची को अपने कमरे में रखे आटे के ड्रम में बंद कर दिया।
पक्षी बिहार या जंगल में फेंक देता शव
बच्ची के लगातार रोने के कारण आरोपी ने उसे ड्रम से निकाल लिया और गला घोंट कर मार डाला। इसके बाद किसी को भनक न लगे इसलिए आरोपी ने बच्चे के शव को लैपटॉप के बैग में रखकर दरवाजे के पीछे खूंटी से टांग दिया। आरोपी की योजना थी कि किसी समय वह बैग को लेकर जाएगा और शव को पक्षी बिहार या फिर किसी जंगल में फेंक देगा।
यह भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडा में दिल दहला देने वाली वारदात; दो दिन से लापता मासूम बच्ची का शव पड़ोसी के घर लैपटॉप के बैग में मिला
कमरे से आई दुर्गंध तो खुला राज
अपनी बच्ची की तलाश में जुटे पीड़ित माता-पिता को पड़ोसी राघवेंद्र के कमरे से दुर्गंध आने और कमरे में चीटियों के जाने पर शक हुआ। पुलिस ने जब राघवेंद्र के कमरे का दरवाजा तोड़ा तो बच्ची का शव बैग से बरामद हो गया। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी करके आरोपी को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है।
पिता के साथ बच्ची की तलाश में लगा था आरोपी
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसका चाचा लुधियाना और भाई राजस्थान के जैसलमेर में रहता है। वह उनके पास जा रहा था। पुलिस और परिवार वालों ने बताया है कि बच्ची के लापता होने के कुछ समय बाद तक आरोपी पीड़ित पिता और परिवार वालों के साथ ही थी। बच्ची की तलाश करा रहा था। पुलिस और परिवार वालों की गतिवनिधियों पर नजर रखे हुए था।