UP News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने एक फैक्ट्री पर छापा मारकर ड्रग्स बनाने वाले रैकेट का भांडफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से करीब 200 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की है। साथ ही 9 विदेशी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। नोएडा पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह भी मौके पर पहुंची हैं।
काफी दिनों से छानबीन में लगी थी नोएडा पुलिस
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक नोएडा पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में हमारी पुलिस, स्वाट टीम और अन्य एजेंसियां काफी समय से इस पर काम कर रही थी। नारकोटिक्स मेथ बनाने की लैब पकड़ी गई है।
हमारी टीम काफी समय से इस पर काम कर रही थी। नारकोटिक्स मेथ बनाने की लैब पकड़ी गई है। इसकी कीमत 200 करोड़ रुपए है, इसके अलावा भारी मात्रा में कैमिकल पकड़े गए हैं, अब तक 9 विदेशी नागरिकों की गिरफ़्तारी की जा चुकी है। आगे की जांच जारी है: पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह, ग्रेटर नोएडा pic.twitter.com/HxNnxWiatG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 17, 2023
---विज्ञापन---
इसकी कीमत 200 करोड़ रुपए के आसपास है, इसके अलावा भारी मात्रा में कैमिकल भी जब्त किया गया है। अब तक 9 विदेशी नागरिकों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। जांच जारी है।