---विज्ञापन---

अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद पहली बार प्रयागराज पहुंचे CM योगी, बोले- ‘जो जस करइ सो तस फल चाखा…’,

UP News: प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड के बाद पहली बार सीएम योगी संगमनगरी पहुंचे। यहां भाजपा के मेयर (महापौर) पद के प्रत्याशी के समर्थन में उन्होंने रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने तुलसी दास रचित एक पंक्ति का जिक्र करते हुए माफिया पर निशाना साधा। तुलसीदास रचित पंक्तियों को पढ़ा  […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: May 2, 2023 14:11
Share :
UP News, CM Yogi, Prayagraj News, Atiq Ashraf Murder Case
प्रयागराज में रैली को संबोधित करते सीएम योगी आदित्यनाथ।

UP News: प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड के बाद पहली बार सीएम योगी संगमनगरी पहुंचे। यहां भाजपा के मेयर (महापौर) पद के प्रत्याशी के समर्थन में उन्होंने रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने तुलसी दास रचित एक पंक्ति का जिक्र करते हुए माफिया पर निशाना साधा।

तुलसीदास रचित पंक्तियों को पढ़ा 

प्रयागराज के लूकरगंज में निकाय चुनाव के लिए आयोजित रैली को संबोधित किया। उन्होंने भाजपा के महापौर पद के प्रत्याशी गणेश केसरवानी के समर्थन में लोगों से वोट की अपील की। रैली में भाषण के दौरान उन्होंने माफिया पर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा कि रामचरितमानस में तुलसी दास जी ने एक पंक्ति कही थी। ‘करम-प्रधान बिस्व करि राखा। जो जस करइ सो तस फल चाखा।।’

---विज्ञापन---

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि ये पंक्तियां आज भी उतनी ही प्रासंगिक है, जितनी मध्यकाल में थी। जीवन की साश्वतता का संदेश देने वाली ये पंक्तियां हमारी कर्म प्रधान व्यवस्था का मार्ग प्रशस्त करती हुई दिखाई देती है।

मानवता का कल्याण करती है प्रयागराज की धरती

सीएम योगी ने कहा कि जिस प्रयागराज में दुनिया अपनी आध्यात्मिक पिपासा (जिज्ञासा) के लिए आती है, जिस प्रयागराज की धरती ने हजारों वर्षों से मानवता के कल्याण का मार्ग प्रशस्त किया हो। कुंभ हो या माघ मेला, करोड़ों-करोड़ लोग प्रयागराज के संगम में डुबकी लगाकर अपने जीवन और मरण को धन्य करता है।

प्रकृति किसी का अत्याचार स्वीकार नहीं करती

पूरे प्रदेश के लोग प्रयागराज न्यायालय में आकर गुहार लगाते हैं। उस प्रयागराज की धरती को कुछ लोगों ने अन्याय, पापाचार और अत्याचार का शिकार बना लिया था, लेकिन ये प्रकृति न किसी पर अत्याचार करती है और न ही किसी का अत्याचार स्वीकार करती है। बताया जाता है कि अतीक और अशरफ की हत्या के बाद सीएम पहली बार प्रयागराज पहुंचे थे।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: May 02, 2023 02:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें