UP News: उत्तर प्रदेश में अतीक अहमद और उसके संबंधियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। माफिका अतीक और उसके जुड़े लोगों के खिलाफ चल रही मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को प्रयागराज में 15 ठिकानों पर छापेमारी की।
सड़क मार्ग से लाया जा रहा है अतीक
एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि यह कार्रवाई प्रयागराज और उसके आसपास के जिलों में करीर एक दर्जन स्थानों पर हुई। बता दें कि अतीक अहमद को उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में कोर्ट में पेशी के लिए गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है। उसे उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टीम सड़क मार्ग से लेकर आ रही है।
Enforcement Directorate today conducted searches at 15 locations in Uttar Pradesh's Prayagraj as part of its ongoing money laundering investigation against gangster-turned-politician Atiq Ahmed and those linked to him: Sources pic.twitter.com/6Ppr1av2Ea
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 12, 2023
---विज्ञापन---
उमेश पाल की घर के सामने की थी हत्या
24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज में विधायक राजूपाल की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके दो पुलिस सुरक्षा गार्डों की घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद उमेश पाल की पत्नी ने 25 फरवरी को अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, दो बेटों, गुड्डू मुस्लिम और गुलाम और नौ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।
26 मार्च को भी लाया गया था प्रयागराज
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश पुलिस 26 मार्च को भी अतीक अहमद को एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश करने के लिए साबरमती जेल से प्रयागराज लेकर आई थी। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 2021 में ईडी ने अतीक अहमद और उनकी पत्नी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत 8 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति कुर्क की थी।
आपराधिक गतिविधियों से कमाया पैसा
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि जांच के दौरान सामने आया है, अतीक अहमद आपराधिक गतिविधियों के माध्यम से पैसा कमाता था। फिर इस पैसे को अतीक, उसके परिवार और रिश्तेदारों के खातों में जमा कराया जाता था। ईडी ने यह भी देखा है कि उनके सहयोगियों द्वारा संचालित विभिन्न फर्मों और कंपनियों से उनके खातों में धन जमा किया जा रहा है।