UP News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बुधवार को पुलिस ने पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस की कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेते हुए अस्पताल में भर्ती कराया है।
पत्नी ने आरोपी पति के खिलाफ दर्ज कराया केस
जानकारी के मुताबिक मामला ग्रेटर नोएडा के कासना कोतवाली क्षेत्र का है। यहां के एक क्षेत्र में रहने वाली पांच साल की बच्ची के साथ उसके पड़ोस में रहने वाले टीपू सुल्तान नाम के आरोपी ने इसी मंगलवार (9 मई) को दुष्कर्म कर दिया। एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि जानकारी होने पर आरोपी की पत्नी बच्ची को लेकर थाने पर पहुंची थी।
Uttar Pradesh | A complaint was registered in Kasna PS yesterday against a person living in his neighbourhood for raping his 5-year-old daughter. When police tried to arrest the accused, he fired on the police team. In return firing, the accused was shot in his leg and was later… pic.twitter.com/sbWQUDAFGD
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 10, 2023
---विज्ञापन---
आरोपी के घर आती-जाती थी बच्ची
आरोपी की पत्नी ने पुलिस को बताया कि पड़ोस में रहने वाली बच्ची अक्सर उनके यहां खेलने के लिए आती थी। परिवार के साथ बच्ची इतनी घुली-मिली थी कि खाना भी यहीं खाती थी।
उसने पुलिस को बताया कि मंगलवार को मेरे पति बच्ची के साथ दुष्कर्म किया है। इस पर पुलिस ने जांच के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गया।
आरोपी ने पुलिस पर कर दी फायरिंग
एएनआई के अनुसार, ग्रेटर नोएडा के डीसीपी साद मियां खान ने बताया कि कासना थाने में एक व्यक्ति के खिलाफ पीड़ित ने अपनी 5 साल की बेटी के साथ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी।
बुधवार को पुलिस ने जब आरोपी को पकड़ने की कोशिश की तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी। बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आगे की जांच चल रही है।