---विज्ञापन---

‘अगर हमसे बड़े नेता हो तो…’, उत्तर प्रदेश के मंत्री ने खोया आपा, मंच पर माइक फेंका

Sanjay Nishad: उत्तर प्रदेश के मत्स्य मंत्री संजय निषाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है। मऊ में संजय निषाद अपनी ‘निषाद पार्टी’ के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ कि उन्होंने अपना आपा खो दिया और मंच पर माइक फेंक […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Oct 16, 2022 11:06
Share :

Sanjay Nishad: उत्तर प्रदेश के मत्स्य मंत्री संजय निषाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है। मऊ में संजय निषाद अपनी ‘निषाद पार्टी’ के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ कि उन्होंने अपना आपा खो दिया और मंच पर माइक फेंक दिया।

आखिर क्यों नाराज हुए मंत्री

कहा जा रहा है कि मंत्री इस बात से नाराज हो गए कि कार्यक्रम में मौजूद पार्टी कार्यकर्ता आपस में बातें करने में व्यस्त थे और उनके भाषण पर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा था। यह देख संजय निषाद ने अपना आपा खो दिया और कहा कि अगर हम से बड़ा नेता हो तो बोलो नहीं तो सुनो।

---विज्ञापन---

इसके बाद मंत्री ने गुस्से में माइक को मंच पर फेंक दिया, जिससे वहां मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उन्हें अपना भाषण जारी रखने के लिए राजी कर लिया।

फिर से माइक लेने के बाद संजय निषाद एक बार फिर कार्यकर्ताओं को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि कितना बड़ा नेता हो? दूसरे के इशारों पर चल रहे हो न.. बरबाद हो जाओगे।

---विज्ञापन---

मंत्री बोले- पहले समझने की कोशिश करो

मंत्री ने आगे कहा, ”मैं मंच पर बोल रहा हूं। सुनना है तो सुनो। फिर क्यों बोल रहे हो?” आप बाद में बहस कर सकते हैं। पहले समझने की कोशिश करो। उन्होंने कहा कि इस बाढ़ प्रभावित जिले में गलती से कार्यक्रम आयोजित किया गया है। यह यहां नहीं होना चाहिए था।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Oct 16, 2022 11:05 AM
संबंधित खबरें