UP International Trade Show, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कानपुर की कैपिटल एयरगन कंपनी लखनऊ में कारतूस और गन के पार्ट्स तैयार करने जा रही है। इसके लिए कंपनी 100 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। इस गन पार्ट्स के तहत उत्तर प्रदेश में पहली बार कारतूस और गन के पार्ट्स बनाने की शुरुआत होगी। उत्तर प्रदेश में आयोजित ट्रेड शो में एक्सप्रेसवेज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट ऑथोरिटी (यूपीडा) और कैपिटल एयरगन कंपनी के बीच गन पार्ट्स की तैयारी के लिए हस्ताक्षर किए गए।
300 से अधिक लोगों को रोजगार
गन पार्ट्स की तैयारी करने के लिए कंपनी 300 से अधिक लोगों को काम देगी। कंपनी को 15 हजार वर्ग मीटर जमीन दी जाएगी। इसमें दो हजार वर्गमीटर में कारतूस बनेंगे और तीन हजार वर्गमीटर में अन्य कलपुर्जे तैयार किए जाएगे।
गन पार्ट्स में लॉक
इस गन पार्ट्स की खासियत की बात करें तो ग्रिप, ट्रिगर और हैमर के तीन लॉक होंगे और जब तक तीनों लॉक खोले नहीं जाएंगे, फायर नहीं होगा। रिपोर्ट के अनुसार रूस और चीन की पिस्टलों में खामियां पाई गई हैं, अब इन खामियों को स्वदेशी पिस्टलों के माध्यम से दूर किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: जस्टिस ट्रूडो को सौंपी थी 9 आतंकवादियों की लिस्ट…’, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किया बड़ा दावा
कंपनी को लाइसेंस पास
वहीं, ग्रेटर नोएडा की कंपनी इकोटेक थर्ड यूनिट टैंक के पहिये तैयार कर रही है। इस कंपनी में टी-90, टी 72 समेत मोर्टार भी बनाए जा रहे हैं। यह कंपनी हथियारों के मैन्युफेक्चरिंग को बढ़ाने का काम करती है, अब यह कंपनी कानपुर में 9 एमएम पिस्टल भी बनाने का काम करेंगी। कंपनी को सेंट्रल की तरफ से लाइसेंस भी मिल गया है, जिसके बाद कंपनी में काम शुरू कर दिया गया है।
बनाए जाने वाले गन पार्ट्स
कैपिटल एयरगन मैन्युफैक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के एमडी राजेश भाटिया ने बताया हैं कि तीन अलग-अलग कैलिबर की पिस्टल बनाई जाएंगी। अभी कंपनी के चार सेंटर कानपुर में चल रहे हैं और एक यूनिट ग्रेटर नोएडा इकोटेक थर्ड में भी है। जहां, एके-47, सारंग, धनुष, होटिजर के गन पार्ट्स बनाए जा रहे हैं।
ऑटोमेटिक पिस्टल लांच
कैपिटल एयरगन मैन्युफैक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी हथियारों के उपकरण बनाने और डिफेंस कॉरिडोर में .30 बोर, 45 बोर और नाइन एमएम की पिस्टलों की रेंज बनाएगी, जिसमें 9एमएम की पिस्टल पुलिस और आर्मी के लिए होगी। कंपनी में सिविलियन के लिए भी पिस्टल तैयार की जा रही। कंपनी ने इनके प्रोटोटाइप बनाए हैं। नवंबर में स्टार 1911 एम 30 नाम से .30 कैलिबर सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल लांच होगी। ऐसी पिस्टल बनाने वाले रूस-चीन को मात देंगे।