UP Government to give Rs 3000 for Children Education: उत्तर प्रदेश सरकार स्कूली बच्चों के लिए एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। यूपी की योगी सरकार ने बच्चों को पढ़ाई के लिए 3000 रुपए देने का फैसला किया है। इस खबर के बाद यूपी में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। हालांकि इस योजना का लाभ हर किसी को नहीं मिलेगा। यूपी सरकार ने इसके लिए कुछ शर्तें निर्धारित की हैं।
किन बच्चों को मिलेगा फायदा?
दरअसल यह योजना यूपी की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए है। खबरों की मानें तो प्रदेश की आंगनवाड़ी और सहायिकाओं के बच्चों को योगी सरकार 3000 रुपए की सहायता राशि प्रदान करेगी। 9वीं से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों को इस योजना का फायदा मिलेगा।
यह भी पढ़ें- Video: कांग्रेसी नेता शमा मोहम्मद कौन? जिसने रोहित शर्मा पर किया ट्वीट और फिर डिलीट
योजना पर लागू होगा आरक्षण
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस योजना में आरक्षण भी लागू होगा। मसलन 50 प्रतिशत सीटें विधवा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को मिलेंगी। वहीं अन्य 25 प्रतिशत सीटें छात्राओं और 25 फीसदी सीटें आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को दी जाएंगी।
क्या है वजह?
बता दें कि यूपी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को सैलरी बेहद कम मिलती है। ऐसे में उनके लिए बच्चों की फीस देना काफी मुश्किल हो जाता है। इन्हीं समस्याओं के मद्देनजर यूपी सरकार ने बच्चों की पढ़ाई के लिए हर साल 3000 रुपए देने का फैसला किया है।
कैसे मिलेंगे पैसे?
रिपोर्ट्स की मानें तो यह योजना 4 साल के लिए लागू की जाएगी। इसके तहत हर साल बच्चों के लिए 3000 रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। यह रकम डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए सीधे आंगनवाड़ी वर्कर्स और सहायिकाओं के खाते में पहुंच जाएगी।
यह भी पढ़ें- PM Modi की शेरों के बीच तस्वीरें आईं सामने, जानें गिर के जंगल में ऐसा क्या खास?