Thursday, 25 April, 2024

---विज्ञापन---

UP GIS 2023: गुजरात के उद्योगपतियों को यूपी में निवेश के लिए न्योता देने अहमदाबाद पहुंची CM योगी की टीम

अहमदाबाद से ठाकुर भूपेंद्र सिंह की रिपोर्टः उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) को नए भारत का ग्रोथ इंजन बनाने और यूपी जीआईएस-2023 (UP GIS 2023) में निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए सीएम योगी की टीम गुरुवार को अहमदाबाद (Ahmedabad) पहुंची है। यूपी के मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी यहां तीन दिवसीय दौरा करेंगे। उत्तम से सर्वोत्तम […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jan 19, 2023 15:10
Share :
UP GIS 2023

अहमदाबाद से ठाकुर भूपेंद्र सिंह की रिपोर्टः उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) को नए भारत का ग्रोथ इंजन बनाने और यूपी जीआईएस-2023 (UP GIS 2023) में निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए सीएम योगी की टीम गुरुवार को अहमदाबाद (Ahmedabad) पहुंची है। यूपी के मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी यहां तीन दिवसीय दौरा करेंगे।

उत्तम से सर्वोत्तम बन रहा यूपी

जानकारी के मुताबिक ये टीम यहां बिजनेस टू गवर्नमेंट (बीटूजी) मीटिंग्स और रोड शो में भाग लेगी। UP GIS 2023 के तहत सबसे पहले टीम ने अहमदाबाद के द क्राउन प्लाजा होटल में टोरेंट फॉर्मा प्लांट फैसेलिटी के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तम से सर्वोत्तम बन रहे प्रदेश की खूबियों और योगी सरकार की नीतियों के बारे में विस्तार से बताया।

प्रदेश सरकार के ये शीर्ष अधिकारी पहुंचे

इसके बाद मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी और ज्ञानेंद्र नाथ सिंह ने प्लांट का विजिट किया। वहीं स्पोटर्स एंड यूथ वेलफेयर डिपार्टमेंट के एसीएस नवनीत सहगल ने ट्रांसस्टेडिया समूह और अमूल के सीईओ जयन मेहता से मुलाकात की।

सीएम योगी की टीम अहमदाबाद में कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार शर्मा, जितिन प्रसाद और राज्यमंत्री जयेंद्र प्रताप सिंह राठौर शामिल हैं। वहीं वरिष्ठ अधिकारियों में एमएसएमई और टेक्सटाइल डिपार्टमेंट के एसीएस अमित मोहन प्रसाद, स्पोटर्स एंड यूथ वेलफेयर डिपार्टमेंट के एसीएस नवनीत सहगल, सीएम योगी के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी, ज्ञानेंद्र नाथ सिंह, यीडा के एडिशनल सीईओ रविंद्र कुमार और यूपीनेडा के डायरेक्टर अनुपम शुक्ला शामिल हैं।

रोड शो में कई दिग्गज उद्योगपति भी शामिल

ये सभी अधिकारी गुजरात के उद्यमियों को नए भारत के ग्रोथ इंजन के रूप में उभर रहे उत्तर प्रदेश की खूबियों के बारे में बताएंगे। टीम अहमदाबाद में तीन दर्जन से ज्यादा दिग्गज उद्योगपतियों से वन-टू-वन मुलाकात करेगी। जबकि रोड शो में कई दिग्गज उद्योगपति भी शामिल होंगे।

यह मुलाकात बिजनेस टू गवर्नमेंट (बीटूजी) के आधार पर होगी, जो शुक्रवार सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगी। बीटूजी और रोड शो में सीएम योगी की टीम अहमदाबाद के उद्योगपतियों को यूपी में निवेश के अवसरों की जानकारी देगी और उन्हें निवेश के लिए प्रोत्साहित करेगी।

First published on: Jan 19, 2023 03:08 PM
संबंधित खबरें