---विज्ञापन---

UP : सैटेलाइट तस्वीरों में पराली जलाते दिखे किसान, डीएम ने लगाया 15 हजार रुपये तक का जुर्माना

UP News : मथुरा के मांट ब्लॉक में दो स्थानों पर पराली जलाने की सैटेलाइट तस्वीर सामने आने का बाद डीएम ने इसका संज्ञान लेते हुए कृषि अधिकारी और निगरानी टीमों को तलब किया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 8, 2023 19:33
Share :
UP, Farmers, burning stubble, satellite photos, DM,
सैटेलाइट तस्वीरों में पराली जलाते दिखे किसान।

खेतों में पराली जलाने की रोक के बावजूद किसान खेतों में लगातार पराली जला रहे हैं। अबकी बार सैटेलाइॉ तलस्वीरों के जरिए उनको पराली जलाते पकड़ा गया है। मथुरा के मांट ब्लॉक में दो स्थानों पर पराली जलाने की सैटेलाइट तस्वीर सामने आने का बाद डीएम ने इसका संज्ञान लेते हुए कृषि अधिकारी और निगरानी टीमों को तलब किया है।

यह भी पढ़ें: गलती से हो गई Mistake! किसी और को करना था किडनेप, उठा लिया कोई और

---विज्ञापन---

राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के अनुसार फसल अवशेष जलाया जाना दंडनीय अपराध है। बिना अवशेष प्रबंधन यंत्रों की फसल कटाई करने पर तत्काल मशीन को सीज कर मालिक के खिलाफ कार्रवाई का प्रावधान है। इसके बाद भी एक और दो अक्तूबर को मांट और छाता ब्लॉक में पराली जलाने की घटनाएं सामने आने पर जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने सभी अधिकारियों को तलब किया है।

मथुरा में मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में फसल अवशेष प्रबंधन कार्यक्रम के मुद्दे पर बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिगुण बिषेन, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडेय, उप कृषि निदेशक रामकुमार माथुर, जिला विकास अधिकारी गरिमा खरे, अधिशासी अभियंता सिंचाई बचन सिंह आदि उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर कृषि और राजस्व कर्मियों को पराली जलाने की घटनाओं पर लगातार नजर रखनी होगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: अयोध्या : राम मंदिर निर्माण में अब तक खर्च हुए 900 करोड़ रुपये, जनवरी में होगी प्राण प्रतिष्ठा

जिला अधिकारी ने पराली जलाने वाले किसानों पर ढाई हजार, पांच हजार और 15 हजार रुपये का तय जुर्माना लगाने का आदेश दिया है। जिला विद्यालय निरीक्षक और बीएसए को पराली जलाने के दुष्प्रभावों के प्रति बच्चों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 08, 2023 07:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें