---विज्ञापन---

गलती से हो गई Mistake! किसी और को करना था किडनेप, उठा लिया कोई और

Kidnapped by Mistake: गलती से हो गई Mistake ये डायलॉग आपने कई बार सुना होगा, लेकिन अब ऐसा हकीकत में हो गया है। बदमाशों ने एक शख्स को उसकी कार से उठा लिया।

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Oct 8, 2023 19:03
Share :
Kidnapped by Mistake, Lucknow News, Crime News, Property dealer kidnapping, UP News

Kidnapped by Mistake: गलती से हो गई Mistake ये डायलॉग आपने कई बार सुना होगा, लेकिन अब ऐसा हकीकत में हो गया है। बदमाशों ने एक शख्स को उसकी कार से उठा लिया। कई घंटों तक उसे अपनी कार में घुमाते रहे। कुछ देर बाद अपहरणकर्ताओं को शक हुआ कि उन्होंने गलत आदमी को उठा लिया है। इसके बाद भी उसे लेकर घूमते रहे। रास्ते भर पीटते रहे। बाद में उसे एक जगह पर छोड़ कर भाग गए। पुलिस ने अब इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार कर किया है।

कार में डालकर ले गए आरोपी

जानकारी के मुताबिक मामला लखनऊ का है। चार दिन पहले 4 अक्टूबर को लखनऊ के थाना गुडंबा थाना क्षेत्र में पीड़ित आदर्श सिंह (29) जॉगर्स पार्क में अपनी एसयूवी में बैठे थे। इसी दौरान दो अलग-अलग कारों में सवार कुछ लोग वहां पहुंचे। बिना कुछ कहे-सुने उन्होंने आदर्श को अगवा कर लिया। आरोप है कि आरोपियों ने उसे अपनी कार में डालकर पीटा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंः मेरी दुनिया उजाड़ दी, अब किसके लिए जिऊं…देवरिया नरसंहार में जिंदा बचा देवेश घर लौटा, फूट-फूट कर रोया

पिस्तौल तान कर गोली मारने की कोशिश

आरोपी उन्हें काकराबाद में किसान पथ पर ले गए, जहां उनमें से एक ने उन्हें गोली मारने के लिए पिस्तौल तान दी। हालांकि, आरोपियों में से एक ने हस्तक्षेप किया और गोली मारने से रोका। साथ ही दोनों अपहरणकर्ता इस बात पर झगड़ने लगे कि उन्होंने गलत आदमी को उठा लिया है। इसी बीच आदर्श ने मौके का फायदा उठाकर भागने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उन्हें फिर से पकड़ लिया।

यह भी पढ़ेंः पोती की उम्र की नाबालिग को भगा ले गया ‘दादा’, पुलिस ढूंढने के लिए पैसे मांग रही ज्यादा, वीडियो कर रहा वायरल

आरोपियों की हुई पहचान

उन्होंने आदर्श को वापस अपनी कार में बिठाया और एमसी सक्सेना कॉलेज ले आए। जहां उन्होंने आदर्श को दूसरी कार में शिफ्ट किया। एडीसीपी पश्चिम जोन चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि अपहरणकर्ता लगातार कहते रहे कि उन्होंने गलत आदमी को उठाया है। आखिर में आरोपी भिटौली क्रॉसिंग की ओर भागने से पहले उन्हें कूडा क्रॉसिंग पर फेंक गए।

पुलिस ने बताया कि संदिग्धों की पहचान उमेंद्र उर्फ भगत, सुनील कुमार सिंह उर्फ फौजी, मनीष सिंह, शान मोहम्मद और आशीष उर्फ आशू हैं। सभी पेशे से प्रॉपर्टी डीलर हैं। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Oct 08, 2023 07:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें