---विज्ञापन---

देश में नंबर वन बना ये राज्य, जानें एक्सप्रेसवे मामले में हरियाणा को कैसे मिली टक्कर?

Maximum Expressways : उत्तर प्रदेश को एक और कामयाबी मिली। एक्सप्रेसवे के मामले में पूरे देश में यूपी नंबर वन बन गया है। यूपी ने हरियाणा को भी मात दे दी। आइए जानते हैं कि दोनों राज्यों में कौन-कौन से एक्सप्रेसवे हैं।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Dec 8, 2024 13:02
Share :
Expressway
एक्सप्रेसवे (File Photo)

Maximum Expressways : देश में सड़क कनेक्टिविटी के लिए एक्सप्रेसवे का जाल बिछाया जा रहा है, जिसमें नंबर वन उत्तर प्रदेश बन गया। यूपी में कुल 13 एक्सप्रेसवे हैं, जिनमें से 7 एक्सप्रेसवे पर निर्माण का कार्य चल रहा है और 6 एक्सप्रेसवे जनता के लिए खुल गए हैं। सभी 13 एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 3200 किमी है। अब सवाल उठता है कि एक्सप्रेसवे के मामले में यूपी कैसे हरियाणा को टक्कर देगा?

एक्सप्रेसवे का मामले में हरियाणा को यूपी ने पीछे छोड़ दिया है। उत्तर प्रदेश में कुल 13 एक्सप्रेसवे हैं, जबकि हरियाणा में इसकी संख्या 11 है। ये एक्सप्रेसवे सिर्फ अपने राज्य को ही नहीं, बल्कि दूसरे राज्यों को भी जोड़ते हैं, जिससे लोग बिना ट्रैफिक और कम समय में एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंच जाते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : दिल्ली से सिर्फ 7 घंटे में पहुंचेंगे जम्मू-कश्मीर, कब शुरू होगा Delhi-Amritsar-Katra Expressway

यूपी में एक्सप्रेसवे का नेटवर्क

---विज्ञापन---

1. यमुना एक्सप्रेसवे
2. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे
3. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे
4. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे-
5. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे
6. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे

उत्तर प्रदेश में निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे

7. गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे
8. गंगा-एक्सप्रेसवे
9. लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे
10. गाजियाबाद-कानपुर एक्सप्रेसवे
11. गोरखपुर-सिलिगुड़ी एक्सप्रेसवे
12. दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून एक्सप्रेसवे
13. गाजीपुर-बलिया-मांझीघाट एक्सप्रेसवे

यह भी पढ़ें : नोएडा एयरपोर्ट को यमुना, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ेगी यह सड़क, जानें कब शुरू होगी आवाजाही?

हरियाणा में एक्सप्रेसवे

पानीपत से डबवाली एक्सप्रेसवे
हिसार से रेवाड़ी एक्सप्रेसवे
अंबाला से दिल्ली एक्सप्रेसवे
अंबाला-शामली एक्सप्रेसवे
ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे
अंबाला-नारनौल एक्सप्रेसवे
दिल्ली-अमृतसर-कटरा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (हरियाणा से होकर गुजर रहा है)
द्वारका एक्सप्रेसवे
पलवल केएमपीई से जेवर एयरपोर्ट एक्सप्रेसवे
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (फरीदाबाद से होकर गुजर रहा है)
एनएच-19

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Dec 08, 2024 12:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें