---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Tajmahal Ticket Price Hike: ताजमहल की टिकट के दाम 4 गुना बढ़े, नाइट विजिट भी महंगी

Tajmahal Ticket Price Hike: ताज महल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ताज व्यू पॉइंट से ताज का दीदार अब महंगा हो गया है। टिकटों में 4 गुना तक बढ़ोत्तरी की गई है।

Author Edited By : Sakshi Pandey Updated: Mar 3, 2025 10:11
Tajmahal Ticket Price Hike

Tajmahal Ticket Price Increased: आगरा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ताजमहल का दीदार करने वाले पर्यटकों को बड़ा झटका लगा है। ताज व्यू पॉइंट से ताजमहल का दीदार करने वाले पर्यटकों के लिए टिकटों के दाम बढ़ा दिए गए हैं। अब उन्हें 4 गुना ज्यादा कीमत पर टिकट खरीदनी होगी।

4 गुना बढ़े टिकट के दाम

ताज परिसर में ताज व्यू पॉइंट सबसे खास जगह है, जहां से ताजमहल बेहद खूबसूरत दिखाई देता है। हालांकि अब ताज की सुंदरता को निहारने के लिए पर्यटकों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ सकती है। ताज व्यू पॉइंट का टिकट 4 गुना तक बढ़ा दिया गया है। यह बदलाव न सिर्फ स्वदेशी पर्यटक बल्कि विदेशी पर्यटकों पर भी लागू होगा। वहीं रात के टिकट के दाम भी बढ़ा दिए गए हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- बिहार बजट में आज हो सकते हैं ये 5 बड़े ऐलान, नीतीश देंगे महिलाओं, बुजुर्गों और किसानों को बड़ी सौगात

टिकटों की पुरानी कीमत

खबरों की मानें तो ताज व्यू पॉइंट के टिकट महंगे करने की कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई। बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक से दाम बढ़ा दिए गए हैं। बता दें कि ताज व्यू पॉइंट से ताज देखने के लिए देशी पर्यटकों को 15-20 रुपए का टिकट खरीदना पड़ता था, वहीं रात में ताज का दीदार करने के लिए टिकटों की कीमत 200 रुपए तक होती थी। इसके अलावा विदेशी पर्यटकों को दिन में ताज महल देखने के लिए 50 रुपए की टिकट खरीदनी पड़ती थी।

---विज्ञापन---

कितने बढ़े टिकटों के दाम?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब ताज व्यू पॉइंट के टिकटों में बढ़ोत्तरी कर दी गई है। देशी पर्यटकों को दिन में ताज का दीदार करने के लिए 15-20 रुपए की बजाए 50 रुपए की टिकट खरीदनी होगी। वहीं विदेश पर्यटकों के लिए टिकट के दाम 50 रुपए से बढ़कर 200 रुपए कर दिए गए हैं। इसके अलावा रात में ताज व्यू पॉइंट का टिकट 200 से बढ़ाकर 500 रुपए हो गया है।

यह भी पढ़ें- बसपा में फूट डालने वाले Ashok Siddharth कौन? जिन्हें मायावती ने पार्टी से निकाला

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Mar 03, 2025 09:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें