Student Murdered In Amroha: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में गाली देने की वजह से हुई बहस में दुकानदार ने गुस्से में युवक के पेट में चाकू मार दी। मोहम्मद अली लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। जमीन पर तड़पने लगा। घटना के बाद मोहल्ले में भगदड़ मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में घायल मोहम्मद अली को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से उसे बेहतर इलाज के लिए मुरादाबाद रेफर कर दिया गया। परिजन मोहम्मद अली को लेकर मुरादाबाद जा रहे थे। उसी दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों दोस्तों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मृतक 11वीं का छात्र था
मामला अमरोहा के नौगांवा सादात के मोहल्ला का है। कस्बा के मोहल्ला अलीनगर में रियाजुल हसन का परिवार रहता है। रियाजुल हसन कुवैत में मजदूरी करते है। उनके परिवार में पत्नी इफ्फत बातूल के अलावा चार बेटे और तीन बेटियां हैं। सबसे बड़ा बेटा मोहम्मद अली कस्बा के ही एसएएम इंटर कॉलेज में 11वीं का छात्र था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि सोमवार की रात करीब साढ़े सात बजे मोहम्मद अली अपने दोस्त अब्बास के घर गया था।
इस दौरान असगर अब्बास नहा रहा था। तभी उसके फोन में कॉल आई, जिसे मोहम्मद अली ने उठाया। तभी मोबाइल की दुकान चलाने वाले अमीर आजम ने गली गलौज की। इसके बाद मोहम्मद अली और अजगर अब्बास अमीर आजम की मोहल्ला नई बस्ती स्थित मोबाइल की दुकान पर पहुंच गए और गाली गलौज करने का कारण पूछा।
इसके बाद मोहम्मद अली की मोबाइल दुकानदार अमीर आजम से कहासुनी हो गई। तभी मोबाइल के दुकानदार अमीर आजम ने मोहम्मद अली के पेट में चाकू घोंप कर घायल कर दिया। जिससे मोहम्मद अली लहूलुहान होकर जमीन पर गिरने के बाद तड़पने लगा। घटना में अमीर आजम का दोस्त कौकब भी शामिल था।
घटना की जानकारी मिलते ही मोहम्मद अली के परिजन मौके पर पहुंचे। घायल अवस्था में मोहम्मद अली को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से उसे मुरादाबाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। परिजन मोहम्मद अली को लेकर मुरादाबाद जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर पंहुची। साथ ही एसपी कुंवर अनुपम सिंह, एएसपी राजीव कुमार सिंह व सीओ अंजलि कटारिया समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल की जांच की। दुकान के आसपास के लोगों से मामले की पूछताछ की गई। लोगों ने बताया कि कहासुनी के दौरान यह घटना हुई थी।
घटना की पूरी वारदात मोबाइल की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ अंजलि कटारिया ने बताया कि मृतक मोहम्मद अली के चाचा सिकंदर आलम की तहरीर पर अमीर आलम और कौकब के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज और हत्या के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी मौके से फरार हो गये। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा