Vande Bharat Train: उत्तर प्रदेश में गोरखपुर से लखनऊ के लिए चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Train) पर अयोध्या में पथराव कर दिया। पथराव में ट्रेन के कई कोचों के शीशे टूट गए। हालांकि गनीमत रही कि किसी भी यात्री चोट नहीं आई है। पुलिस ने पिता-पुत्र समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। उसने पूछताछ की जा रही है।
यहां हुआ था वंदे भारत पर पथराव
जानकारी के मुताबिक, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के साथ ये घटना अयोध्या के रौनाही थाना क्षेत्र के सोहावल में हुई। बताया गया है कि पथराव से ट्रेन कोच CM-1, कोच C3, कोच C5 और कोच E1 के शीशे टूट गए। घटना के सूचना पर भारी संख्या में आरपीएफ और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई।
#WATCH | Uttar Pradesh | Stones were pelted on Vande Bharat Express, coming from Gorakhpur to Lucknow, near Sohawal railway station.
SSP says, "RPF informed us today that stones were pelted on Vande Bharat train near Sohawal railway station. Local Police went to the spot for… pic.twitter.com/sGUYGmkva1
---विज्ञापन---— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 11, 2023
स्थानीय पुलिस ने शुरू की जांच
अयोध्या के एसएसपी ने एएनआई के बताया कि आरपीएफ ने हमें आज सूचना मिली थी, सोहावल रेलवे स्टेशन के पास वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किया गया था। स्थानीय पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने सभी पहलुओं से जांच की है।
एसएसपी ने बताई पथराव की वजह
एसएसपी ने बताया कि जांच सामने आया है, 9 जुलाई को वंदे भारत ट्रेन से मुन्नू पासवान नामक व्यक्ति की छह बकरियों कट कर मर गई थीं। इस घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित थी। गुस्से में आकर मुन्नू और उसके दो बेटों अजय और विजय ने आज ट्रेन पर पथराव कर दिया। उन तीनों को पुलिस ने पकड़ लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। कोई यात्री घायल नहीं हुआ।