---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

‘छूना मत-मैं किसी और की अमानत हूं’, सितारा किस मायने में सोनम रघुवंशी-मुस्कान से बेहतर

Sitara Nishad comparison Sonam Raghuwanshi, Muskan: शादी के दो महीने बाद भी पति को अपने शरीर पर हाथ न लगाने देने वाली सितारा फिर भी इंदौर की सोनम रघुवंशी और मेरठ की मुस्कान से बेहतर है। तीनों में केवल एक ही बात कॉमन निकली कि शादी के बाद वे अपने प्रेमी का प्यार नहीं भूल पाईं। मेरठ की मुस्कान और इंदौर की सोनम रघुवंशी पर पति की हत्या का आरोप है, जबकि प्रयागराज की सितारा की कहानी अलग है, लेकिन सितारा और उसके पति के अलग-अलग दावे हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vijay Jain Updated: Jun 26, 2025 18:35
sitara sonam and muskan

Sitara Nishad comparison Sonam Raghuwanshi: ‘अगर मुझे छूने की कोशिश भी की तो 35 टुकड़े कर दूंगी’, यह कहते हुए शादी की पहली रात से पति संग सोने से मना करने वाली नई नवेली दुल्हन सितारा ने अपनी मंशा पहले ही जाहिर कर दी थी। हालांकि बाद में मीडिया के सामने आकर सितारा ने न सिर्फ अपने पति पर पलटवार किया। साथ ही, उसे ही झूठा करार किया। यह कहानी फिल्मी नहीं, असली जिंदगी है उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के एक घर की, जिसने रिश्तों की बुनियाद को ही हिला दिया।

एडीए कॉलोनी के रहने वाले कप्तान निषाद और करछना डीहा की रहने वाली उनकी पत्नी सितारा निषाद के बीच शुरू हुई यह शादी अब गंभीर आरोप-प्रत्यारोप की जंग बन चुकी है। सुहागरात की रात से शुरू हुए इस विवाद ने अब कानूनी मोड़ ले लिया है। कप्तान निषाद का दावा है कि 29 अप्रैल 2025 को शादी के बाद जब 2 मई को सुहागरात आई तो सितारा ने उन्हें साथ सोने से मना कर दिया और चाकू दिखाकर धमकी दी।

---विज्ञापन---

बहन के बेटे अमन नामक युवक से अफेयर

कप्तान के अनुसार, शादी से पहले ही सितारा का अपनी बहन के बेटे अमन नामक युवक से अफेयर है। आरोप है कि सितारा शादी के कुछ ही दिनों बाद 1 जून को रात में घर छोड़कर उसी प्रेमी के साथ चली गई। कप्तान के परिवार ने घर के सीसीटीवी फुटेज भी पेश किए, जिसमें दिखाया गया कि सितारा आधी रात को छत से पिलर के सहारे नीचे उतरी और फिर सड़क पर किसी का इंतजार करती दिखाई दी। परिवार का आरोप है कि वह अब अमन के साथ कोर्ट मैरिज करके रह रही है। कप्तान की मां और बहन ने रोते हुए कहा कि अगर उनके बेटे के साथ कुछ हो जाता तो पूरा घर उजड़ जाता।

सामने आई सितारा का पति पर पलटवार

हालांकि, अब कहानी ने एक नया मोड़ ले लिया है। बुधवार को मीडिया के सामने आई सितारा निषाद ने अपने पति पर पलटवार किया है। सितारा का आरोप है कि कप्तान सुहागरात पर शराब के नशे में धुत था और उसी वक्त उसने बताया कि वह पहले से शादीशुदा है और एक बेटी का पिता भी है। उसने कथित तौर पर अपनी पहली पत्नी की फोटो भी दिखाकर धमकाया कि अगर उसे छुआ तो जान से हाथ धो बैठेगी। सितारा का दावा है कि जब उसने यह कबूला कि शादी से पहले वह किसी लड़के से बात करती थी तो कप्तान ने उसे बेरहमी से पीटा। उसके मुताबिक शादी के कुछ ही दिनों में उसे शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी। उसने बताया कि कप्तान ने उसका फोन छीन लिया और अमन नामक किसी भी व्यक्ति से उसके संबंध होने की बात को झूठ करार दिया।

हाई-वोल्टेज विवाद में सच्चा कौन?

जहां एक ओर कप्तान अपने परिवार को लेकर डरा-सहमा नजर आ रहा है, वहीं दूसरी ओर सितारा अब कानूनी कार्रवाई की तैयारी में है। उसका कहना है कि वह जल्द ही कप्तान के खिलाफ केस दर्ज करवाएगी। इस हाई-वोल्टेज विवाद में दोनों पक्ष एक-दूसरे को झूठा बता रहे हैं और सच की परतें अब कोर्ट या पुलिस जांच में ही खुल पाएंगी। क्या यह एक जबरन हुई शादी थी, जिसमें दोनों पक्ष अपनी-अपनी सच्चाई गढ़ रहे हैं? या फिर एक गंभीर धोखे की कहानी, जिसमें कोई एक निर्दोष है और दूसरा खूबसूरती से झूठ बोल रहा है।

First published on: Jun 26, 2025 06:35 PM

संबंधित खबरें