Sitara Nishad comparison Sonam Raghuwanshi: ‘अगर मुझे छूने की कोशिश भी की तो 35 टुकड़े कर दूंगी’, यह कहते हुए शादी की पहली रात से पति संग सोने से मना करने वाली नई नवेली दुल्हन सितारा ने अपनी मंशा पहले ही जाहिर कर दी थी। हालांकि बाद में मीडिया के सामने आकर सितारा ने न सिर्फ अपने पति पर पलटवार किया। साथ ही, उसे ही झूठा करार किया। यह कहानी फिल्मी नहीं, असली जिंदगी है उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के एक घर की, जिसने रिश्तों की बुनियाद को ही हिला दिया।
एडीए कॉलोनी के रहने वाले कप्तान निषाद और करछना डीहा की रहने वाली उनकी पत्नी सितारा निषाद के बीच शुरू हुई यह शादी अब गंभीर आरोप-प्रत्यारोप की जंग बन चुकी है। सुहागरात की रात से शुरू हुए इस विवाद ने अब कानूनी मोड़ ले लिया है। कप्तान निषाद का दावा है कि 29 अप्रैल 2025 को शादी के बाद जब 2 मई को सुहागरात आई तो सितारा ने उन्हें साथ सोने से मना कर दिया और चाकू दिखाकर धमकी दी।
🟥NEW SENSE
Another chilling marriage story from #Prayagraj.
---विज्ञापन---Captain #Nishad #married #Sitara on April 29, and the couple returned to his house the following day, April 30. A grand reception was planned for May 2. Nishad was held at knife-point by his wife on his first night… pic.twitter.com/VC4DVucpoO
— NEW SENSE (@Shyamsundarak6) June 25, 2025
बहन के बेटे अमन नामक युवक से अफेयर
कप्तान के अनुसार, शादी से पहले ही सितारा का अपनी बहन के बेटे अमन नामक युवक से अफेयर है। आरोप है कि सितारा शादी के कुछ ही दिनों बाद 1 जून को रात में घर छोड़कर उसी प्रेमी के साथ चली गई। कप्तान के परिवार ने घर के सीसीटीवी फुटेज भी पेश किए, जिसमें दिखाया गया कि सितारा आधी रात को छत से पिलर के सहारे नीचे उतरी और फिर सड़क पर किसी का इंतजार करती दिखाई दी। परिवार का आरोप है कि वह अब अमन के साथ कोर्ट मैरिज करके रह रही है। कप्तान की मां और बहन ने रोते हुए कहा कि अगर उनके बेटे के साथ कुछ हो जाता तो पूरा घर उजड़ जाता।
प्रयागराज में कप्तान निषाद की शादी सितारा देवी से हुई, लेकिन सुहागरात
के दिन सितारा ने पति से संबंध बनाने से इनकार कर दिया। उसने चाकू
दिखाकर धमकी दी कि अगर वह करीब आया तो जान से मार देगी।पूछताछ में सितारा ने खुलासा किया कि वह अपने भतीजे अमन से प्यार करती है। उसने पति को हनीमून… pic.twitter.com/7I4qgxzRPu
— Madan Mohan Soni (@madanjournalist) June 24, 2025
सामने आई सितारा का पति पर पलटवार
हालांकि, अब कहानी ने एक नया मोड़ ले लिया है। बुधवार को मीडिया के सामने आई सितारा निषाद ने अपने पति पर पलटवार किया है। सितारा का आरोप है कि कप्तान सुहागरात पर शराब के नशे में धुत था और उसी वक्त उसने बताया कि वह पहले से शादीशुदा है और एक बेटी का पिता भी है। उसने कथित तौर पर अपनी पहली पत्नी की फोटो भी दिखाकर धमकाया कि अगर उसे छुआ तो जान से हाथ धो बैठेगी। सितारा का दावा है कि जब उसने यह कबूला कि शादी से पहले वह किसी लड़के से बात करती थी तो कप्तान ने उसे बेरहमी से पीटा। उसके मुताबिक शादी के कुछ ही दिनों में उसे शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी। उसने बताया कि कप्तान ने उसका फोन छीन लिया और अमन नामक किसी भी व्यक्ति से उसके संबंध होने की बात को झूठ करार दिया।
हाई-वोल्टेज विवाद में सच्चा कौन?
जहां एक ओर कप्तान अपने परिवार को लेकर डरा-सहमा नजर आ रहा है, वहीं दूसरी ओर सितारा अब कानूनी कार्रवाई की तैयारी में है। उसका कहना है कि वह जल्द ही कप्तान के खिलाफ केस दर्ज करवाएगी। इस हाई-वोल्टेज विवाद में दोनों पक्ष एक-दूसरे को झूठा बता रहे हैं और सच की परतें अब कोर्ट या पुलिस जांच में ही खुल पाएंगी। क्या यह एक जबरन हुई शादी थी, जिसमें दोनों पक्ष अपनी-अपनी सच्चाई गढ़ रहे हैं? या फिर एक गंभीर धोखे की कहानी, जिसमें कोई एक निर्दोष है और दूसरा खूबसूरती से झूठ बोल रहा है।