---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

यूपी का ऐसा पुलिस थाना जहां दर्ज नहीं एक भी FIR, ऐसे निपटते हैं विवाद

यूपी के शाहजहांपुर जिले का नियामतपुर गांव में आज तक कोई क्राइम या विवाद पिछले 37 सालों से थाने तक नहीं आया है। वहां के लोग आपसी बातचीत से सारे समाधान निकाल लेते हैं। चलिए जान लेते हैं इस अनोखे गांव के बारे में...

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Sep 8, 2025 10:19

अक्सर कुछ भी बड़ा विवाद या कोई छोटा- मोटा अपराध होता है तो हम लोग पुलिस थाने जाते हैं। ताकि समस्या का समाधान हो सके, लेकिन उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले का नियामतपुर गांव में अब तक पुलिस की जरूरत नहीं पड़ी है। पिछले 37 सालों से किसी भी विवाद को लेकर आजतक कोई थाने तक नहीं गया है। उस गांव के लोग किसी भी मतभेद को लेकर आपस में न लड़े और न ही पुलिस की मदद ली है। वो लोग आपसी बातचीत से ही सारे मामले सुलझा लेते हैं।

पंचायत और बुजुर्ग कराते हैं समाधान

खबर के मुताबिक, इस गांव में लगभग 1,400 है। इसमें कई लोग छोटी से छोटी परेशानी को लेकर पुलिस थाने नहीं जाते हैं। सभी लोग पंचायत और बुजुर्गों की मदद से समस्या हल कर लेते हैं। नियामतपुर गांव के प्रधान ने 1988 में इसकी शुरुआत की थी। तब से लेकर आज तक बिना पुलिस की मदद से हर मामले को सुलझा लेते हैं।

---विज्ञापन---

नियामतपुर गांव करता है मिसाल पेश

इस गांव में एक बार एक परिवार के रिश्तेदारों में आपस में बहुत ज्यादा लड़ाई हो गई थी। उस दौरान पुलिस को बुला लिया गया था। लेकिन इस मामले में प्रधान ने पुलिस को वापस भेज दिया। फिर उस परिवार को समझाया और मामला सुलाझा दिया।

बाहरी लोगों की जरूरत नहीं होती

बुजुर्ग और गांव के प्रधान मिलकर ही सारे विवाद आपस में हल लेते हैं। इसमें किसी भी बाहरी लोगों की कोई जरूरत नहीं होती है। इससे समाज और परिवार में रिश्ते मजबूत बने रहते हैं। क्योंकि आज का टाइम ऐसा है कि छोटी से छोटी बातों को लेकर कोर्ट या पुलिस थाने चले जाते हैं, लेकिन शाहजहांपुर जिले का नियामतपुर गांव सबके लिए एक मिसाल बन कर उभरा है।

---विज्ञापन---

ये लोग बातचीत के जरिए शांति बनाने की कोशिश करते हैं। इसलिए 37 सालों में आज तक इस गांव में बिना पुलिस की दखलअंदाजी करे सारे मामले सुलझ जाते हैं। इस गांव के लोग भी यही चाहते हैं कि आने वाले टाइम में भी पुलिस की जरूरत न पड़े।

ये भी पढ़ें- दो बेटियों की वजह से बुरा बर्ताव, ससुर ने बनाया वीडियो, सड़क पर मारपीट के वीडियो पर क्या बोली सांसद की बहन?

First published on: Sep 08, 2025 08:01 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.